मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rural Home Stay: बांचा और बज्जर वाड़ा गांव में बने ग्रामीण होम स्टे का शुभारंभ

Rural Home Stay: बैतूल। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की जनजातीय पर्यटन योजना के अंतर्गत घोड़ाडोंगरी विधानसभा के आदर्श ग्राम बांचा और बज्जर वाड़ा में निर्मित ग्रामीण होम स्टे का शनिवार को उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि...
10:38 PM Feb 15, 2025 IST | Pushpendra

Rural Home Stay: बैतूल। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की जनजातीय पर्यटन योजना के अंतर्गत घोड़ाडोंगरी विधानसभा के आदर्श ग्राम बांचा और बज्जर वाड़ा में निर्मित ग्रामीण होम स्टे का शनिवार को उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गा दास उईके, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष मोहन नगर, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा बाई उईके, पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे, जनपद सदस्य ग्राम सरपंच उपस्थित थे।

यह बोले मंत्री उइके

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री उईके ने कहा कि जिले का ग्राम बांचा ऐसा पहला गांव है, जो सौर ऊर्जा से खाना बनाता है। लेकिन, अब इस ग्राम में ग्रामीण होम स्टे होने से इसकी पहचान देश और विदेश में होगी। यहां आने वाले पर्यटक आदिवासी संस्कृति के लोकनृत्य, लोकगीत, पूजा-पाठ, बोली-भाषा, रीति-रिवाज, परंपराएं से अवगत होंगे। उन्हें ग्रामीण परिवेश के तहत खेती करना, फसल काटना, बुआई करने के बारे में जानकारी मिलेगी। होम स्टे के माध्यम से जिले में आदिवासी संस्कृति और ग्रामीण परिवेश को बढ़ावा दिया जाएगा।

मिलेगा प्राकृतिक वातावरण

ग्रामीणों को होम स्टे के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। होम स्टे में आने वाले पर्यटक प्राकृतिक वातावरण, वन, ग्रामीण परिवेश में शांतिपूर्वक समय बिता सकेंगे। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री उइके ने ग्राम बांचा में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने की घोषणा की। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नगर ने कहा कि ग्राम बांचा और बज्जर वाड़ा में होम स्टे बनकर तैयार हैं, जहां अब पर्यटक सुकून के पल बिता सकेंगे। पर्यटकों को गांव की संस्कृति और जनजीवन को करीब से जानने का मौका मिलेगा और पारंपरिक व्यंजन भी मिलेंगे।

गांव में है शांति और सुकून

उन्होंने कहा कि भले ही शहरों में बड़े-बड़े होटल व रिसॉर्ट बन गए है, लेकिन आज भी एकान्त में रहकर रचनात्मक कार्य होते हैं। साथ ही मन की शांति के लिए एकांत ज्यादा पसंद किया जाता है। उन्होंने कहा कि गांव के भाग्य के द्वार खोलना हो तो हमें सर्वप्रथम गांव में शिक्षा के द्वार खोलना आवश्यक है। ग्राम बांचा पहले शिक्षित, संगठित बना फिर स्वच्छ बना। ग्राम बांचा सोलर विलेज, वॉटर विलेज के बाद अब टूरिज्म गांव के नाम से जाना जाएगा। ग्राम में पर्यटन होमस्टे होने से अब गांव का नाम इंटरनेट पर होगा।
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित होम स्टे का उद्घाटन करने पहुंचे अतिथियों का स्वागत गांव में ढोल-बाजों के साथ किया गया।

बैलगाड़ी से पहुंचे मंत्री

इस दौरान केंद्रीय मंत्री उईके को कार्यक्रम स्थल से होम स्टे तक बैलगाड़ी से ले जाया गया। खूबसूरत तरीके से सजी यह बैलगाड़ी पर्यटन एक्टिविटी का हिस्सा है। बैलगाड़ी के सफर से सब प्रसन्न दिखाई दिए। गांव में पारंपरिक रूप से बैलगाड़ी को सजाया गया। साथ ही लोक संस्कृति की ढोल की थाप ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान राज्य मंत्री का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री मंत्री श्री उईके ने फीता काटकर ग्रामीण होम स्टे का शुभारंभ किया।

(बैतूल से मनोज देशमुख की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: सांसद दर्शन सिंह ने उठाया था नर्मदा में उत्खनन मामला, कांग्रेस बोली हम कर रहे रिसर्च, नेताओं का नाम करेंगे उजागर

Tags :
Betul newsFormer MLA Mangal Singh DhurveGhoradongri NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMadhya Pradesh Tourism BoardMLA Mrs. Ganga Bai UikeModel Village Bachha and Bajjar Wadamp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsRural Home StayRural Home Stay inauguratedTrending NewsTribal CultureUnion Minister of State Durga Das UikeViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़टूरिज्म गांवमध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्डमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article