मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Income Tax Raid: रेड पड़ते ही मचा हड़कंप, फिल्म के सीन की तरह पहुंची पुलिस तो लोगों की जुटी भीड़

Income Tax Raid: धार में इनकम टैक्स ने चार प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई सोने-चांदी आभूषणों की दुकानों पर की गई।
07:14 PM Dec 05, 2024 IST | Anand Agnihotri

Income Tax Raid: धार। जिले में इनकम टैक्स ने राजगढ़ के चार प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई सोने-चांदी आभूषणों की दुकानों पर की गई। जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई उसमें कांतिलाल शांतिलाल ज्वेलर्स, एमवी ज्वेलर्स, केसर ज्वेलर्स तथा एसवी ज्वेलर्स हैं।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10 बजे इनकम टैक्स की 3 टीमें चार पहिया वाहनों में राजगढ़ पहुंची तथा राजगढ़ के सुभाष मार्ग स्थित 3 प्रतिष्ठानों पर तथा मैन चौपाटी स्थित एक प्रतिष्ठान पर कार्रवाई के लिए पहुंची। टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद है। राजगढ़ के व्यस्ततम बाजार में हो रही कार्रवाई से कौतूहल का विषय बना हुआ है

इनकम टैक्स की कार्रवाई

बता दें कि जिले के मनावर में आज अलसुबह इनकम टैक्स विभाग की छापामार टीम ने एक साथ 12 स्थानों पर छापा मारा। लगभग 28 वाहनों में कई अधिकारी सुबह 6 बजे ठंड में मनावर पहुंचे और बंद कमरों में सर्चिंग की। बताया जा रहा है कि मनावर के सबसे बड़े बिल्डिंग मटेरियल के व्यापारी आरसी जैन, प्रॉपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जहीर शेख, पंकज गोधा सहित क्रिकेट सट्टा कारोबार से जुड़े पेट्रोल पंप व्यवसाई गोलू पहाड़िया के यहां पर टीम ने कार्रवाई की।

आय से अधिक सम्पत्ति का है मामला

आय से अधिक संपत्ति को लेकर टीम ने घरों, दुकानों और ऑफिस सहित एक पेट्रोल पंप पर भी कार्रवाई की। चार जगहों पर अलग-अलग टीमों के द्वारा जांच की गई। टैक्स की रेड पड़ते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले में अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। नजारा अजय देवगन की रेड फिल्म की तरह लग रहा था। लोगों में भी जानने का उत्सुकता बड़ रही थी।

ये भी पढ़ें: उज्जैन की सड़कों के लिए 2312 करोड़, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल ने जताई आपत्ति, कहा- प्रदेश की बाकी सड़कों का क्या होगा?

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट का सख्त आदेश- एक माह के भीतर हटाएं भोपाल यूनियन कार्बाइड परिसर का जहरीला कचरा, वरना...

Tags :
Dhar Newsincome tax raidIncome Tax raidsIndore Income Tax RaidIT Raid in MPMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsManawar Dharmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newstopnewstopnewstodayएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article