मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Heart Attack In Winter: ठंड ने बढ़ा दिया हार्ट अटैक का खतरा, मामलों में सामान्य दिनों के मुकाबले 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी

Heart Attack In Winter: ठंड में युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ठंड में नसें ज्यादा सुकुढ़ती हैं और सख्त बन जाती हैं।
06:04 PM Dec 21, 2024 IST | Suyash Sharma

Heart Attack In Winter: ग्वालियर। ठंड में युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ठंड में नसें ज्यादा सुकुढ़ती हैं और सख्त बन जाती हैं। नसों को सक्रिय रखने के लिए खून का बहाव तेज होता है, इससे रक्तचाप भी बढ़ जाता है। ग्वालियर चंबल अचल में बीते एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस पर ही अटका हुआ है।

एक तरफ लोग सर्दी के प्रकोप से परेशान हैं, तो वहीं दूसरी ओर अचानक हार्ट और ब्रेन हेमरेज के केस में जबरदस्त इजाफा हुआ। जीआर मेडिकल कॉलेज के अनुसार, हार्ट हॉस्पिटल के आंकड़े बताते हैं कि महज एक सप्ताह में हार्ट पेशेंट की संख्या में जबरदस्त उछाल आया। सामान्य दिनों की तुलना में इस सप्ताह 15 से 20% ज्यादा मरीज पहुंचे।

लगातार बढ़ रहे हार्ट के मामले

जीआर मेडिकल कॉलेज के हार्ट डिपार्टमेंट के HOD और अंचल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुनीत रस्तोगी ने पुष्टि की है कि एक सप्ताह में हार्ट अटैक के केस में 20% तक वृद्धि हुई है। दिन में धूप और रात को तापमान में गिरावट की वजह से बदलते मौसम लोगों की सेहत पर असर डाल रहे हैं। विशेषकर लोगों के दिल और दिमाग पर इसका विशेष प्रभाव पड़ रहा है। आलम यह है कि सर्दी के कारण हार्ट अटैक और बेन स्टॉक में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

JAH हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में एक सप्ताह के भीतर बेन स्ट्रोक को हार्ट अटैक के 300 से अधिक मामले रिकॉर्ड हुए। इसमें लगभग 45 से अधिक मरीजों कि तो दिल के दौरे से मौत भी हो गई। जबकि, लगभग 40 से अधिक मरीजों ने ब्रेन स्टॉक से अपनी जान गवां दी। यह सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल के आंकड़े हैं। डॉक्टर रस्तोगी ने बताया कि फाइब्रिनोजेन हार्मोन एक्टिव होने से ब्लड क्लॉटिंग बढ़ जाती है और इस कारण हार्ट अटैक की परेशानी बढ़ जाती है।

क्या सावधानी बरतें

मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन को लेकर चिकित्सकों का कहना है कि सर्दी के इस मौसम में खानपान का विशेष ख्याल रखें। अत्यधिक सर्दी में निकलते वक्त खासकर सुबह और शाम के वक्त दोपहिया वाहनों पर चलते वक्त शरीर को पूरी तरह से ढककर रखें। ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक के मरीज चिकित्सक से समय-समय पर परामर्श लें। ज्यादा और तला भोजन न करें, जितना हो सके हरी सब्जियों का उपयोग करें। डॉक्टर रस्तोगी बताते हैं कि गैस, घबराहट, कमजोरी, बेचैनी, तेजी से पसीना आने लगे तो बगैर देर किए डॉक्टर से परामर्श लें। मरीजों को अपनी दवाइयां समय पर लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: Cheating With Woman: लाचार महिला से एटीएम बदलकर 82 हजार की ठगी, अनजान लोगों से रहें सतर्क

ये भी पढ़ें: Bribe Aaking DGM Arrested: घूसखोर डीजीएम हिंमाशु अग्रवाल 30 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

Tags :
ben strokecases of heart attack increased in winterDr. Puneet Rastogieffect of coldFibrinogen hormoneGR Medical CollegeGwalior newsHealth NewsHeart Attack In Winterheart newsKnow doctor's opinionMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews Updatespecial newstake care of healthTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article