मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IND vs BAN Match: ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश मैच पर संकट के बादल, हिंदू महासभा ने दी बड़ी धमकी

IND vs BAN Match: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 14 साल बाद बांग्लादेश भारत का अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेला जाएगा। परन्तु इसका पहले ही विरोध शुरू हो गया है। हिंदू महासभा ने ऐलान किया है कि भारत-बांग्लादेश का अंतरराष्ट्रीय...
03:48 PM Aug 14, 2024 IST | Suyash Sharma

IND vs BAN Match: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 14 साल बाद बांग्लादेश भारत का अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेला जाएगा। परन्तु इसका पहले ही विरोध शुरू हो गया है। हिंदू महासभा ने ऐलान किया है कि भारत-बांग्लादेश का अंतरराष्ट्रीय मैच ग्वालियर में नहीं होने दिया जाएगा। महासभा ने कहा कि यदि ग्वालियर में बांग्लादेश का मैच (IND vs BAN Match) हुआ तो वह सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे और स्टेडियम की पिच को खोजने का काम करेंगे।

ग्वालियर में बांग्लादेश टीम को बुलाना बताया हिंदुओं के साथ विश्वासघात

हिंदू महासभा ने कहा है कि एक तरफ तो बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है और हिंदुओं के घर और मंदिरो में आग लगाई जा रही है, महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है। ऐसे में बांग्लादेश को यहां पर मैच खेलना देना हिंदुओं के साथ विश्वासघात है। अगर बांग्लादेश के साथ मैच होता है तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन ने कहा है कि अगर बांग्लादेश की टीम ग्वालियर में आती है तो हम उनका काला मुंह करेंगे।

पीएम मोदी को दिया 15 दिन का समय

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा कि हम बांग्लादेश के साथ होने वाले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच को कैंसिल करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 दिन का समय देते हैं। यदि ग्वालियर में बांग्लादेश का मैच होता है तो इससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ेगा। पहले भी हिंदू महासभा ने घोषणा की थी कि अगर पाकिस्तान का मैच होता है तो हम उनका मुंह काला करेंगे और हमने मुंह काला किया था। अब यदि बांग्लादेश टीम का यहां पर मैच होता है तो काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे और जहां पर मैच होगा, उसे पिच को भी खोदने का काम करेंगे।

ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय मैच को महाआर्यमान सिंधिया ने बताया था सपना पूरा होने जैसा

आपको बता दें कि ग्वालियर में इस IND vs BAN Match को करवाए जाने की घोषणा के बाद महाआर्यमान सिंधिया ने कहा था कि यह बड़ा सपना पूरा होने जा रहा है। जबकि इस मुद्दे पर बोलते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है, हिंदुओं की मां-बेटियों का बलात्कार किया जा रहा है। विरोध करने के लिए हम बांग्लादेश के मैच को ग्वालियर में नहीं होने देंगे... चाहे महाराज सिंधिया हो, या कोई अन्य अध्यक्ष हो। हम पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह कर रहे हैं कि अगर ग्वालियर में शांति और सद्भावना चाहते हैं तो इस मैच को नहीं होने दिया जाए।

यह भी पढ़ें:

T20 Match in Gwalior: ग्वालियर में 14 साल बाद होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, 6 अक्टूबर को भिडेंगे भारत-बांग्लादेश

भारत विरोधी तारिक रहमान हो सकते हैं बांग्लादेश के नए पीएम, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी दिया विवादित बयान

बांग्लादेश में तख्ता पलट, हिंसक उपद्रव को सही बताने वाले नोबेल विजेता युनूस संभालेंगे देश की बागडोर

 

Tags :
bangladesh newsGDCAGwalior Cricket MatchGwalior MatchGwalior newsHindu MahasabhaIndia Bangladesh cricket matchIndia Bangladesh T20Jai ShahMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMahan Aryamanmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsT20 matchT20 Match in GwaliorT20 Match in MPT20 Series Matchएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article