IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, कोहली के शतक के आगे पाक के मंसूबों पर फिरा पानी
IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वां मैच में रविवार (23 फरवरी) को भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 241 रन बनाए। भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 244 रन बनाए। इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया। पाकिस्तान को इस हार से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। समझिए कि बाहर का रास्ता लगभग तय है।
IND vs PAK Champions Trophy 2025
पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने 62 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए। खुशदिल शाह ने 38 रन बनाए। इमाम उल हक 10, बाबर आजम 23, सलमान आगा 19, तैयब ताहिर 4, नसीम शाह 14 और हारिस रऊफ 8 रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी बगैर खाता खोले और अबरार अहमद बगैर खाता खोले नाबाद रहे। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए। हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाए। अक्षर पटेल ने 2 रन आउट कर योगदान दिए।
कोहली का चला जादू
मोहम्मद शमी को 5वें ओवर में पैर में दिक्कत महसूस हुई। वह ओवर पूरा करने के बाद मैदान से बाहर गए। हालांकि, भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि वह मैदान पर लौटे और गेंदबाजी भी की। पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव हुआ। फखर जमान की जगह इमाम उल हक को मौका मिला। भारत की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। मेजबान पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो का मैच रहा। न्यूजीलैंड से हारकर वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। कोहली ने शतक लगाकर पूरा गेम ही पलट दिया। जीत से ज्यादा कोहली के शतक का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने