मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vijaypur Vidhansabha Chunav: विजयपुर में निर्दलीय उम्मीदवार ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन, जीतू पटवारी से चर्चा कर लिया फैसला

विजयपुर में निर्दलीय उम्मीदवार ने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया है। अब यहां पर सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच रह गया है।
01:24 PM Nov 11, 2024 IST | Akash Tiwari

Vijaypur Vidhansabha Chunav: भोपाल। आज मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने बड़ा खेल करते हुए अपने खेमे में इजाफा कर लिया है। जानकारी सामने आ रही है कि विजयपुर में निर्दलीय उम्मीदवार ने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया है। अब यहां पर सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच रह गया है। पहले निर्दलीय उम्मीदवारों के जबरदस्त प्रचार के चलते कांग्रेस के वोट कटने की आशंका जताई जा रही थी।

निर्दलीय उम्मीदवार मंजू आदिवासी ने दिया कांग्रेस को समर्थन

दरअसल, विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार मंजू आदिवासी ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को समर्थन देने की घोषणा की है। समर्थन के साथ ही पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाहा और मुरैना से लोकसभा की उम्मीदवार नीतू सिकरवार की उपस्थिति में मंजू आदिवासी ने कांग्रेस के सदस्यता भी ग्रहण कर ली है। निर्दलीय उम्मीदवार के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस प्रत्याशी (Vijaypur Vidhansabha Chunav Congress Candidate) को मजबूती मिलने के आसार हैं।

जीतू पटवारी से फोन पर चर्चा के बाद मंजू ने लिया फैसला

खास बात यह है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निर्दलीय उम्मीदवार मंजू आदिवासी से फोन पर चर्चा कर कांग्रेस को समर्थन देने का आग्रह किया था। इसके बाद मंजू आदिवासी ने विधानसभा उपचुनाव (Vijaypur Vidhansabha Chunav) लड़ने का फैसला बदलते हुए प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को समर्थन देने का ऐलान किया और कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण कर ली।

यह भी पढ़ें:

MP By Election: बुधनी और विजयपुर में मतदान को लेकर आज थमेगा प्रचार, बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला

Janardan Mishra MP: BJP सांसद का अजीबो-गरीब बयान, बोले- 60 साल बाद जब बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे…

CM on MP BY Election: बुधनी-विजयपुर उपचुनाव को लेकर ये क्या बोल गए CM मोहन यादव, मुख्यमंत्री ने कह दी इतनी बड़ी बात

Tags :
Jitu patwariJyotiraditya ScindhiaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP BJPMP Congressmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP PoliticsRamniwas Rawatvijaypur assembly electionvijaypur chunavVijaypur vidhansabha chunavएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article