मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

India Bangladesh T20 Match: हिंदूवादी संगठनों के विरोध के चलते पुलिस हाई अलर्ट पर, बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने होटल में ही की नमाज अदा

India Bangladesh T20 Match: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 6 अक्टूबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश T20 मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से जिस तरह हिंदूओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा...
05:38 PM Oct 04, 2024 IST | Suyash Sharma

India Bangladesh T20 Match: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 6 अक्टूबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश T20 मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से जिस तरह हिंदूओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है, उसे लेकर भारत में हिंदूवादी संगठन इस मैच के खिलाफ हैं। हिंदूवादी संगठनों, खासतौर पर बजरंग और विश्व हिंदू परिषद ने India Bangladesh T20 Match को रोकने की धमकी दी है। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

शहर काजी ने होटल में ही नमाज अदा करवाई

ग्वालियर के होटल रेडिसन में ठहरी हुई बांग्लादेश क्रिकेट टीम की सुरक्षा के लिए होटल के चारों ओर पुलिस का सख्त पहरा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए टीम ने शहर की मोती मस्जिद में जाने का निर्णय लिया था परन्तु सुरक्षा कारणों से इसे अंतिम समय में टाल दिया गया। इसके बाद शहर काजी ने विदेशी क्रिकेट टीम और स्टाफ को होटल के अंदर ही जुमे की नमाज अदा कराई।

हिंदू संगठनों के विरोध के चलते पुलिस है हाई अलर्ट पर

हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन किसी भी संभावित अप्रिय घटना से बचने के लिए हरसंभव सावधानी रख रहे हैं। इसी वजह से बांग्लादेशी क्रिकेट टीम की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस जी-जान से जुटी हुई हैं। आज शुक्रवार को माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में सांय 5 से 8 बजे तक क्रिकेट टीम का प्रैक्टिस सेशन भी है, जिसके लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं।

6 अक्टूबर को होगा भारत-बांग्लादेश T20 मैच

उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच इस समय टी20 क्रिकेट श्रृंखला चल रही है। इसी श्रृंखला का एक मैच छह अक्टूबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खेला जाना है। हालांकि यहां के हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश के हालातों को देखते हुए इस India Bangladesh T20 Match को रद्द करने की मांग की थी। उनकी मांग न माने जाने पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन आदि करते हुए स्टेडियम में पिच को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी थी। इसी वजह से इस मैच को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है।

यह भी पढ़ें:

Sri Lanka Cricketer Ban: मैच फिक्सिंग को लेकर ICC ने श्रीलंका के इस खिलाड़ी पर लगाया एक साल का बैन

IND vs BAN T20: टीम इंडिया पहुंची ग्वालियर, 14 साल बाद खेला जाएगा इंटरनेशनल मुकाबला

MP Chief Secretary: एमपी के 35वें मुख्य सचिव होंगे प्रदेश के सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी अनुराग जैन, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटेंगे

Tags :
india bangladesh cricket seriesIndia Bangladesh T20India bangladesh t20 matchMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSports newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article