मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhumika Bhatnagar In Panna: इंडिया मिस यूनिवर्स भूमिका भटनागर ने कायस्थ महासभा के प्रोग्राम में की शिरकत

Bhumika Bhatnagar In Panna: पन्ना में मिसेज इंडिया यूनिवर्स भूमिका भटनागर पहुंची। उन्होंने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा फाउंडेशन वूमन फोरम के कार्निवल फेस्टिवल में भाग लिया।
09:59 PM Jan 05, 2025 IST | MP First

Bhumika Bhatnagar In Panna: पन्ना। शहर में आज़ मिसेज इंडिया यूनिवर्स भूमिका भटनागर पहुंची। उन्होंने नगर के चित्रगुप्त मंदिर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा फाउंडेशन वूमन फोरम द्वारा आयोजित कार्निवल फेस्टिवल में भाग लिया। यहां वह न्यू ईयर कॉर्नीवल कार्यक्रम में शामिल हुई। इस मौके पर उन्होंने पत्रक़ारों से चर्चा करते हुए कहा कि यूथ को किसी भी सफलता को अर्जित करने के लिए कड़े परिश्रम कि जरूरत होती हे।

युवाओं को दिया संदेश

मिस यूनिवर्स ने युवाओं से कहा कि वर्तमान में कॉम्प्टीशन काफी टफ है इसलिए कढ़ी मेहनत करनी होगी। लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत और लगन से पीछे नहीं हटना चाहिए। उत्साह एवं उमंग से अपने लक्ष्य कि ओर बढ़ते रहना चाहिए। जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए तब तक पीछ नहीं हटना चाहिए। चेलेंज हर मोड़ पर रहता है। डर की बजाय डटकर मुकाबला करना सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है।

पन्ना को बताया चर्चित शहर

मिसेज इंडिया यूनिवर्स भूमिका भटनागर ने पन्ना शहर को देश ओर दुनिया का चर्चित शहर बताया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्हे बच्चों द्वारा डांस, गायन एवं भाषण और एक्टिंग आदि विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं, कायस्थ समाज की महिलाओं द्वारा व्यंजन प्रदर्शिनी भी लगाई गई। इसमें एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन प्रदर्शित किए गए। इस प्रतियोगिता में करीब सैकडों बच्चों और महिलाओं ने भाग लिया। बाद में सभी विधाओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को भूमिका भटनागर द्वारा पुरस्कार वितरित किए। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पन्ना के अध्यक्ष द्वारा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:

Alirajpur Temple Controversy: मंदिर के गेट पर लात मारने, थूकने और पंडित से अभद्रता करने पर बड़ा आक्रोश, विशेष समुदाय से है युवती

Saurabh Sharma Bhopal: सौरभ शर्मा मामले में सबसे बड़ा खुलासा, MP के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कनेक्शन आया सामने?

Tags :
All India Kayastha Mahasabha FoundationBhumika BhatnagarBhumika Bhatnagar In PannaCarnival FestivalChitragupta TempleIndia Miss UniverseKayastha MahasabhaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPanna NewsTop KhabarViral NewsWoman Forumएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article