Indigo Flight Emergency Landing: जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, वॉशरुम में लिखा था बम होने का मैसेज
Indigo Flight Emergency Landing: जबलपुर। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से रविवार की सुबह हैदराबाद के लिये उड़ान भरने वाली फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (Indigo Flight Emergency Landing) कराया गया है। फ्लाईट के नागपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही तत्काल सभी पैसेंजर को अपना अपना लगैज विमान में छोड़कर बाहर निकलने के लिये एनाउंस किया गया। इसके तुरंत बाद विमान को बम डिफ्यूजिंग और डॉग स्क्वायड सहित सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों ने अपनी निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अभी इमरजेंसी लैंडिंग का सही कारण नहीं लगा पता
विमान की इमरजेंसी लैडिंग क्यों कराई गई, इसे लेकर विमानन कम्पनी की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जबलपुर डुमना एयरपोर्ट अथॉरिटी से जुड़े अफसरों का कहना है कि नागपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की जांच की जा रही है और उनसे संपर्क कर अपडेट पता किया जा रहा है। हालांकि इंडिगो की स्थानीय मैनेजर हिना खान का कहना है कि विमान की लैंडिंग क्यों हुई, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन ये तय है कि कैप्टन के पास विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के लिये पर्याप्त वजह रही होगी तभी कैप्टन ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया होगा। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान सीआईएसएफ के अलावा महाराष्ट्र पुलिस भी मौजूद है।
जबलपुर से हैदराबाद लिए हुई थी रवाना
रविवार सुबह 8 बजे इंडिगो की फ्लाइट ने जबलपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। फ्लाइट में करीब 50 से अधिक पैसेंजर्स थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चर्चा है कि फ्लाइट के वॉशरूम में प्लेन में बम होने का मैसेज लिखा देखा गया है। इसी मैसेज को देखने के बाद फ्लाईट क्रू मेंबर्स की ओर से पायलट को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कैप्टन ने नागपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी। सुरक्षा एजेंसियों की देखरेख में विमान की तलाशी ली जा रही है और एक्सपर्ट्स भी इस मामले को जांच रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
Gwalior Crime News: पोहे के बजाय काजू-बादाम खाने को दिए तो नवविवाहिता ने कर ली आत्महत्या!
MP Weather Today: मौसम विभाग की चेतावनी, 1 से 3 सितंबर तक एमपी में होगी भारी बारिश!