Indore Accident News: भयंकर एक्सीडेंट में 11 लोग घायल, एक की मौत
Indore Accident News: इंदौर। शहर में ट्रैवलर और कंटेनर में जोरदार एक्सीडेंट की घटना घटित हुई। इस हादसे में 11 लोग घायल हुए तो वहीं इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुजरात के अहमदाबाद से प्रयागराज में कुंभ में स्नान करने जा रहे थे।
हादसे में 11 लोग घायल
दरसअल, इंदौर में सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में गुजरात के अहमदाबाद से चल कर 1 दर्जन से ज्यादा लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्नान करने जा रहे थे। जब वह चंदन नगर थाना क्षेत्र में स्थित धार रोड पर पहुंचे कि अचानक से सामने से आ रहे कंटेनर से ट्रैवलर वाहन टकरा गया। ट्रैवलर में बैठे हुए 11 लोग गंभीर घायल हो गए। वहीं, जय किशन नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस कर रही जांच
सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया और उनके परिजनों को सूचना दी गई। फिलहाल, चंदन नगर पुलिस को जब पूरे मामले की जानकारी लगी तो चंदन नगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि दुखद घटना में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। फिलहाल, पुलिस ने इस पूरे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: