मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Acid Attack: बाथरूम में ब्रश कर रहा था पति, तभी दबे पांव एसिड लेकर आई पत्नी और फिर जो हुआ...

Indore Acid Attack इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में मामूली कहासुनी के कारण पारिवारिक विवाद लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इंदौर में एक पत्नी ने अपने ही पति पर एसिड अटैक (Acid Attack in Indore) कर दिया।...
04:52 PM Dec 23, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Acid Attack इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में मामूली कहासुनी के कारण पारिवारिक विवाद लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इंदौर में एक पत्नी ने अपने ही पति पर एसिड अटैक (Acid Attack in Indore) कर दिया। एसिड हमले में पति का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है। व्यक्ति को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमवाय अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद से आरोपी पत्नी मौके से फरार है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

इंदौर में पत्नी ने पति पर किया एसिड अटैक

चंदन नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नंदन नगर में रहने वाले मुकेश नामक व्यक्ति पर उसी की पत्नी ने एसिड से हमला कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में कई महीनों से विवाद चल रहा है। विवाद इतना बढ़ गया कि सुबह पति जब बाथरूम में ब्रश कर रहा था तो पत्नी ने मौका पाते ही पति पर एसिड (Indore Acid Attack) से हमला कर दिया। पति पर एसिड फेंकने के बाद आरोपी पत्नी दरवाजा लगाकर भाग गई। दोनों के चार बच्चे भी हैं।

पति पर एसिड फेंकने के बाद पत्नी मौके से फरार

इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "बाथरूम में ब्रश करने के लिए पहुंचे पति पर पत्नी ने पीछे से साफ सफाई के लिए रखे हुए एसिड की बोतल छिड़ककर घायल कर दिया। घायल मुकेश बेलदारी का काम करता है। उसने घायल अवस्था में आवाज लगाकर आसपास के लोगों को बुलाया और दरवाजा खुलवाया। उसकी गंभीर हालत देखते हुए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपी पत्नी की तलाश की जारी है। उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

ये भी पढ़ें: BRC कार्यालय में कबाड़ हो रहीं छात्रों को दी जाने वाली सैकड़ों साइकिलें, लापरवाही का जिम्मेदार कौन?

ये भी पढ़ें: Shivpuri Murder Case: शिवपुरी जिले में 400 रुपए के लिए कर दी हत्या, जानें पूरा मामला

Tags :
Acid Attack in IndoreAcid Attack in MPAcid Attack NewsCrime in IndoreIndore Acid AttackIndore Crime NewsIndore police actionIndore police newsWife Attack on Husbandइंदौर में एसिड अटैकइंदौर में क्राइमइंदौर में क्राइम न्यूजपति पत्नी में लड़ाईपति पत्नी विवादपत्नी ने पति पर किया एसिड अटैकपत्नी ने पति पर फेंका तेजाब

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article