Indore Advocates Protest: पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश, जानें पूरा मामला
Indore Advocates Protest: इंदौर। शहर में होली के दौरान परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में हुए मामूली कहासुनी और विवाद के मामले में आज अधिवक्ताओं द्वारा पूरे घटनाक्रम को लेकर थाने पर प्रदर्शन कर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान अधिवक्ता काफी आक्रोशित नजर आए और जमकर विरोध किया। फिलहाल, अधिवक्ताओं ने विरोध स्वरूप इंदौर के परदेशीपुरा थाने का घेराव करने के साथ ही इंदौर के हाई कोर्ट चौराहे पर चक्काजाम कर जमकर विरोध दर्ज करवाया।
यह है पूरा मामला
दरसअल, पूरा मामला यह है कि होली पर परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी हुई थी। लेकिन, विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस भी बीच में आ गई। जिसके सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। पूरे घटनाक्रम में अधिवक्ता और पुलिस के झड़प का मामला भी सामने आया है। इसके बाद अधिवक्ताओ द्वारा थाने का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग की कि सामने वाले पक्ष पर कार्रवाई की जाए। दूसरी ओर जिन पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ताओं के साथ विवाद किया था, उन पर भी कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में इस तरह का व्यवहार ना किया जाए।
पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
साथ ही अधिवक्ता अरविंद जैन का कहना है कि वह केवल मामूली विवाद का मामला था। लेकिन, पुलिस ने पूरे मामले को काफी बढ़ा दिया है, जिस पर से उन्हें भी चोट लगी है। पूरे मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि यदि कोई पुलिसकर्मी दोषी है तो उस पर विभागीय जांच होगी। दूसरी ओर जो भी प्रकरण है, वह न्याय संगत और विधि संगत की जाएगी। लेकिन, जिन अधिवक्ताओं के साथ मारपीट पुलिसकर्मियों ने की उन पुलिसकर्मियों पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अधिवक्ता परदेसी पुरा थाने पर पहुंचे। इस दौरान जहां उन्होंने परदेसीपुरा थाने का जमकर घेराव किया।
एडवोकेट्स ने किया चक्काजाम
चक्काजाम के दौरान कुछ अधिवक्ताओं ने कुछ वाहन चालकों से मारपीट भी की। अधिवक्ताओं ने तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव के साथ भी बहस हुई। पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर तुकोगंज थाना प्रभारी को अधिवक्ताओं के बीच में से बाहर निकाला और उन्हें थाने भेजा। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाए कि तुकोगंज थाना प्रभारी शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे हैं। फिलहाल, पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
थाना प्रभारी से अभद्रता करना पड़ा भारी
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के साथ अभद्रता करने वाले अज्ञात वकीलों के खिलाफ तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने मामला दर्ज करवाया। इंदौर के हाई कोर्ट चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान थाना प्रभारी से वकीलों ने की थी। अभद्रता उसी के चलते थाना प्रभारी ने की अज्ञात वकीलों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Ashoknagar News: प्लेटफार्म नंबर 2 पर शव की जांच करने पहुंची 3 थानों की पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड टीम!