Indore Airport Bomb News: इंदौर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था
Indore Airport Bomb News: इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी जैसे ही एक्स के माध्यम से एयरपोर्ट प्रबंधन तक पहुंची, तुरंत ही पूरे मामले की जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन ने एरोड्रम पुलिस को दी। एयरपोर्ट पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुट गई है। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से इंदौर आने वाली अलायंस फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। आपको बता दें कि इंदौर एयरपोर्ट को पहले भी छह बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
धमकी देने वाले ने कहा, फ्लाइट में बम के साथ सवार हैं दस आदमी
बम से फ्लाईट को उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके विमान में दस आदमी बम के साथ सवार हो चुके हैं और हर कोई कब्र में समा जाएगा। फिलहाल जैसे ही इस तरह की धमकी (Indore Airport Bomb News) एयरपोर्ट प्रबंधन को लगी, उन्होंने तुरंत ही एयरपोर्ट पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एरोड्रम पुलिस ने भी पूरी एहतियात बरतते हुए जब फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची तो दिल्ली से आने वाले प्रत्येक यात्री की काफी बारीकी से जांच-पड़ताल की गई। जांच के बाद ही यात्रियों को इंदौर एयरपोर्ट के बाहर निकलने दिया गया।
फ्लाइट आने के बाद हर यात्री की हुई जांच
इस दौरान पूरे कैंपस में भी पुलिस द्वारा काफी बारीकी से जांच पड़ताल की गई। फिलहाल इस तरह का कोई घटनाक्रम प्रारंभिक तौर पर अभी तक सामने नहीं आया है परन्तु सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस हर तथ्य की काफी बारीकी से छानबीन करने में जुटी हुई है। जिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से धमकी (Indore Airport Bomb News) भरा मैसेज एयरपोर्ट प्रबंधन तक पहुंचाया गया था, उसे चिह्नित कर आने वाले दिनों में कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है। फिलहाल प्रारंभिक तौर पर पुलिस के एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
MP Khad News: पूरे MP में खाद की मारामारी! देवास में छापा मारा तो मिली खाद की 1500 बोरियां