Indore Airport News: इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, अज्ञात मेल में सावधानी रखने की भी दी सलाह
Indore Airport News: इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट को एक के बाद एक मेल के माध्यम से धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक अज्ञात मेल इंदौर एयरपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भेजा गया है। इस मेल में लिखा गया है, याद रखना, हम दुनिया के ताकतवर देशों से अकेले लड़ रहे हैं। आप भी अपनी तैयारी रखें। साथ ही मेल में इन लाइनों का जिक्र करते हुए यह भी लिखा हुआ है कि इंदौर एयरपोर्ट को जल्दी बम से उड़ा दिया जाएगा।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को दी सूचना
फिलहाल जैसे ही पूरे मामले की जानकारी मेल के माध्यम से एयरपोर्ट प्रबंधन (Indore Airport News) को लगी तो एयरपोर्ट प्रबंधन ने अपने सिक्योरिटी इंचार्ज को पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस को करने को भेजा। इसके बाद इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर अज्ञात मेल भेजने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। किसी भी तरह की संभावित अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस कर रही है आईपी एड्रेस की जांच-पड़ताल
बता दें कि इंदौर एयरपोर्ट को पहले भी कई बार इस तरह के धमकी भरे मेल आ चुके हैं। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस अब आईपी एड्रेस सहित तमाम तरह से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है वही एसीपी विवेक सिंह का कहना है कि पूरे ही मामले में प्रारंभिक तौर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें: