Indore Bank Robbery: इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक में चोरों ने दिनदहाड़े दिया लूट को अंजाम, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Indore Bank Robbery: इंदौर। शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक को दिन दहाड़े बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। जैसे ही पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी लगी तो पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखना स्टार्ट किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
पूरा मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि विजयनगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक को बदमाशों ने निशाना बनाया और डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। लूट की वारदात के वक्त बदमाशों ने रेनकोट पहना हुआ था। रेनकोट पहन मुंह को कवर करते हुए बदमाश बैंक में दाखिल हुए। (Indore Bank Robbery)
इसके बाद बदमाशों ने अपने पास मौजूद 12 बोर की बंदूक से फायर किया और बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों को बंधक बनाया। डकैतों ने कैश काउंटर पर मौजूद मैनेजर को बंधक बनाया और लगभग सात लाख रुपए लेकर फरार हो गए। फिलहाल, जैसे ही पूरे मामले की जानकारी विजयनगर पुलिस को लगी, वह मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है। (Indore Bank Robbery)
बैंक के बाहर कुछ बदमाशों ने की रेकी
बता दें कि विजयनगर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रेनकोट और चेहरे पर नकाब पहने बदमाश की तलाश में पुलिस लगा दी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जब बैंक के अंदर बदमाश आया तब कुछ बदमाश बाहर रेकी कर रहे थे। उसके बाद बैंक के अंदर जैसे ही बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया बैंक के बाहर मौजूद चोरों ने गाड़ी पर चोर को बिठाया और फरार हो गए। (Indore Bank Robbery)
पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात
बता दें कि इंदौर में इसके पहले भी बैंक डकैती की वारदात सामने आ चुकी है। उस घटना से सबक लेते हुए उस समय बैंकों में पुलिस ने कई तरह की गाइड लाइन जारी की थी। हालांकि, जिस तरह से बदमाशों ने बैंक डकैती की वारदात को अंजाम दिया उससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, इंदौर में रोजाना लूट (Indore Bank Robbery) और चोरी की वारदातें सामने आ रही है। फिलहाल, देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को पकड़ पाती है।