Indore Begging News: भिक्षावृत्ति छोड़ चुके महिलाओं और पुरुषों ने शुरू किया रोजगार , 2500 से अधिक लोग रोजगार से जुड़े
Indore Begging News: इंदौर। शहर में भिक्षावृत्ति रोकने को लेकर इंदौर कलेक्टर के द्वारा भिक्षावृत्ति देने और लेने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही थी। अभियान को तकरीबन एक महीना पूरा हो चुका है। लेकिन, अब अभियान को आगे बढ़ाने के लिए कई संस्थाओं के द्वारा अलग-अलग जतन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में संस्था प्रवेश के द्वारा जिन युवक और महिलाओं के द्वारा भिक्षावृत्ति रोक दी, ऐसे तकरीबन 2500 अधिक महिला और पुरुषों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है।
भिक्षावृत्ति छोड़ रोजगार से जुड़ रहे लोग
इसमें उनके द्वारा अलग-अलग तरह के रोजगार किया जा रहे है। विकसित पुनर्वास केंद्र के द्वारा उन महिला एवं युवकों को अगरबत्ती बनाने के साथ ही होली पर बनने वाले उपले किस तरह से बनाए जाते हैं, उसकी ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही होली के दौरान उपलों को जलाने से वातावरण शुद्ध होता है। 19 हितग्राही भिक्षावृत्ति बंद कर गोबर के उपले बना रहे हैं। इन उपलों की बाजार में भी काफी डिमांड है। उसके कारण उनकी आय भी काफी अधिक हो रही है। महिलाएं अलग-अलग फैक्ट्री में काम कर रही हैं। वहीं, युवा पानी-पताशे के ढेले लगाने के साथ ही अलग-अलग तरह के रोजगार से जुड़ चुके हैं।
प्रशासन कर रहा मदद
यह अभियान आने वाले दिनों भी इसी तरह चलाया जाएगा। संस्था पिछले काफी दिनों से जिला प्रशासन के साथ मिलकर भिक्षावृत्ति रोकने को लेकर प्रयास कर रही है। इसको लेकर भिक्षावृत्ति करने वाले युवक और महिलाओं को संस्था के द्वारा समझाइश दी जाती है। अब संस्था ने एक कदम आगे बढ़ाकर ऐसे लोगों को रोजगार से जोड़ने को लेकर कदम बढ़ाया। इसी कड़ी में तकरीबन ढाई हजार से अधिक युवकों और महिलाओं को रोजगार से संस्था के द्वारा जोड़ा गया। यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रखा जाएगा।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: