मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Begging News: भिक्षावृत्ति छोड़ चुके महिलाओं और पुरुषों ने शुरू किया रोजगार , 2500 से अधिक लोग रोजगार से जुड़े

Indore Begging News: इंदौर। शहर में भिक्षावृत्ति रोकने को लेकर इंदौर कलेक्टर के द्वारा भिक्षावृत्ति देने और लेने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही थी।
03:05 PM Mar 04, 2025 IST | Pushpendra

Indore Begging News: इंदौर। शहर में भिक्षावृत्ति रोकने को लेकर इंदौर कलेक्टर के द्वारा भिक्षावृत्ति देने और लेने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही थी। अभियान को तकरीबन एक महीना पूरा हो चुका है। लेकिन, अब अभियान को आगे बढ़ाने के लिए कई संस्थाओं के द्वारा अलग-अलग जतन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में संस्था प्रवेश के द्वारा जिन युवक और महिलाओं के द्वारा भिक्षावृत्ति रोक दी, ऐसे तकरीबन 2500 अधिक महिला और पुरुषों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है।

भिक्षावृत्ति छोड़ रोजगार से जुड़ रहे लोग

इसमें उनके द्वारा अलग-अलग तरह के रोजगार किया जा रहे है। विकसित पुनर्वास केंद्र के द्वारा उन महिला एवं युवकों को अगरबत्ती बनाने के साथ ही होली पर बनने वाले उपले किस तरह से बनाए जाते हैं, उसकी ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही होली के दौरान उपलों को जलाने से वातावरण शुद्ध होता है। 19 हितग्राही भिक्षावृत्ति बंद कर गोबर के उपले बना रहे हैं। इन उपलों की बाजार में भी काफी डिमांड है। उसके कारण उनकी आय भी काफी अधिक हो रही है। महिलाएं अलग-अलग फैक्ट्री में काम कर रही हैं। वहीं, युवा पानी-पताशे के ढेले लगाने के साथ ही अलग-अलग तरह के रोजगार से जुड़ चुके हैं।

प्रशासन कर रहा मदद

यह अभियान आने वाले दिनों भी इसी तरह चलाया जाएगा। संस्था पिछले काफी दिनों से जिला प्रशासन के साथ मिलकर भिक्षावृत्ति रोकने को लेकर प्रयास कर रही है। इसको लेकर भिक्षावृत्ति करने वाले युवक और महिलाओं को संस्था के द्वारा समझाइश दी जाती है। अब संस्था ने एक कदम आगे बढ़ाकर ऐसे लोगों को रोजगार से जोड़ने को लेकर कदम बढ़ाया। इसी कड़ी में तकरीबन ढाई हजार से अधिक युवकों और महिलाओं को रोजगार से संस्था के द्वारा जोड़ा गया। यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रखा जाएगा।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Police News: थाना प्रभारी ने 8 सालों से नहीं ली थी छुट्टी, अब बैंड-बाजे के साथ हुई विदाई, अफसरों ने भी कह दी ऐसी बात

Afeem Kheti in MP: वैज्ञानिकों ने बनाई मल्टीकलर फूलों वाली अफीम की नई किस्म, फसल बढ़ेगी और दवाइयां भी होंगी ज्यादा प्रभावी

Tags :
Beggary free campaignBreaking Newsemployment to beggarsIndore Begging NewsIndore Newsindore news hindiLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newstoday newsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़भिक्षावृत्तिभिक्षावृत्ति बंदमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article