मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore BJP Parshad: नगर निगम के कर्मचारी पर उलझे भाजपा के दो पार्षद, आरोप-प्रत्यारोप शुरू

विधानसभा चार के वार्ड क्रमांक 65 के पार्षद कमलेश कालरा द्वारा निगम कर्मचारी को फोन पर जतिन नामक कर्मचारी को फोन लगाकर काम के सिलसिले में अभद्र व्यवहार किया गया था।
06:44 PM Jan 04, 2025 IST | Sandeep Mishra

Indore BJP Parshad: इंदौर। इंदौर में फिर एक बार दो विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ा हुआ एक विवादित मामला सामने आया है। पूरे मामले में भाजपा से ही जुड़े दो पार्षदों का विवाद खुल कर सामने आ गया है। विधानसभा तीन के पार्षद कमलेश कालरा के बेटे पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया जिसको लेकर विधानसभा दो के पार्षद पर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं।

भाजपा से जुड़े हैं दोनों पार्षद

इंदौर में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए दो पार्षदों का विवाद सड़कों पर नजर आने लगा है। मामला यह है कि विधानसभा चार के वार्ड क्रमांक 65 के पार्षद कमलेश कालरा द्वारा निगम कर्मचारी को फोन पर जतिन नामक कर्मचारी को फोन लगाकर काम के सिलसिले में अभद्र व्यवहार किया गया था। इसका एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यह कमलेश से ही जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। अब इसी मामले में विधानसभा दो में वार्ड 24 के पार्षद (Indore BJP Parshad) और एमआईसी मेंबर जीतू यादव पर आरोप लगाया गया है कि वह विधानसभा में काम नहीं करने दे रहे हैं।

फोन पर धमकी देने का भी लगाया आरोप

उन पर फोन कर धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है और कहा गया है कि उनके ही समर्थकों द्वारा हमला करवाया गया है। भाजपा पार्षद (Indore BJP Parshad) कमलेश कालरा के आरोपों पर जीतू यादव ने कहा कि वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुके हैं। पिछले काफी दिनों से उनके विवाद और कारनामे जगजाहिर हैं। फिलहाल उन्होंने मुझ पर क्यों इस तरह के आरोप लगाए हैं, उसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है, साथ ही मैं अपनी बात संगठन स्तर पर रखूंगा। फोन लगाकर धमकी देने की बात पर एमआईसी मेंबर जीतू यादव का कहना है कि मैंने पूर्व में उन्होंने जो बातें कही थी, उसको लेकर फोन पर बात की थी।

इस पूरे विवाद से एक बार फिर यह साफ हो गया है कि दो विधानसभा क्षेत्रों के बीच का विवाद तूल पकड़ रहा है जिसमें निगम के कर्मचारी को बीच में लेकर आरोप-प्रत्यारोपर किए जा रहे हैं। फिलहाल देखना यह है कि अब यह मामला कहां तक जाता है और पार्टी इस संबंध में क्या निर्णय लेती है।

यह भी पढ़ें:

Alirajpur Temple Controversy: मंदिर के गेट पर लात मारने, थूकने और पंडित से अभद्रता करने पर बड़ा आक्रोश, विशेष समुदाय से है युवती

Saurabh Sharma Bhopal: सौरभ शर्मा मामले में सबसे बड़ा खुलासा, MP के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कनेक्शन आया सामने?

Pithampur News: यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाने का विरोध, लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Tags :
Indore BJP MLAIndore BJP Newsindore bjp parshadIndore BJP PoliticsIndore city NewsIndore Newsjitu yadavKamlesh KalraMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP BJP Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article