मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Boy Suicide: लेडी कॉन्स्टेबल के घर जाकर छात्र ने की आत्महत्या, 5 पेज के सुसाइड नोट में लिखी यह बात

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक बीएड स्टूडेंट द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। मृतक ने मरने से पहले पांच पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने इन सभी बातों का जिक्र किया है।
04:52 PM Jan 08, 2025 IST | Sandeep Mishra

Indore Boy Suicide: इंदौर। इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक बीएड स्टूडेंट द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का एक लेडी कॉन्स्टेबल के साथ अफेयर था लेकिन उसके बाद लेडी कांस्टेबल का किसी अन्य लड़के से अफेयर चालू हो गया। इसी बात से नाराज होकर छात्र ने लेडी कांस्टेबल के घर पर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मरने से पहले पांच पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने इन सभी बातों का जिक्र किया है।

लेडी कॉन्स्टेबल से चल रहा था अफेयर

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्नपूर्णा इलाके में धार से इंदौर आकर किराए से रहने वाले बीएड छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Indore Boy Suicide) कर ली। गुरुनानक कॉलोनी स्थित एक मकान में उसका शव फंदे पर लटका हुआ मिला। प्रदीप रावत (27) मूल रूप से धार के बांक टांडा का रहने वाला था। उसके पिता खेती-किसानी का काम करते हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह यहां जॉब के साथ बीएड की पढ़ाई कर रहा था। इंदौर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ एक लेडी कॉन्स्टेबल से प्रदीप का अफेयर चल रहा था और दोनों की शादी की बात भी चल रही थी। प्रदीप ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने महिला आरक्षक से परेशान होने का जिक्र किया है।

5 पेज के सुसाइड नोट में लिखी यह बात

प्रदीप रावत ने मरने से पहले पांच पेज का एक सुसाइड नोट (Indore Boy Suicide) भी छोड़ा है। इसमें उसने लिखा है कि मैं अपने आप से परेशान हो चुका हूं। खुशबू (बदला हुआ नाम) से 2017 से प्यार करता हूं। मैंने आगे रहकर इसे प्रपोज नहीं किया, खुशबू ही मुझे पसंद कर बात करने लगी। बाद में मुझे पता चला कि वो गांव के किसी लड़के से पहले से ही बात करती है। मुझे पता चला तो मैंने खुशबू को बोला कि चाहे तो उससे ही बात करो या मुझसे। उसने लड़के से बात नहीं करने का प्रॉमिस किया और धीरे-धीरे उससे बात बंद कर दी। फिर वह जोबट के किसी अनजान लड़के से बात करने लगी। इसका पता चलने के बाद उससे भी बात बंद कर दी। हमारी बातें आगे होती रही।

मृतक ने लिखा, मुझे डर था कि वो मुझसे शादी नहीं करेगी

मृतक छात्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वर्ष 2022 में खुशबू पुलिस एग्जाम में क्वॉलिफाई हुई। मैंने उसकी बहुत मदद की। मुझे डर था अब वो मुझसे शादी नहीं करेगी, लेकिन वह मुझे भरोसे में रखकर मुझसे संबंध बनाती रही। नौकरी के दो साल बाद खुशबू बड़वानी के अनुराग से बात करने लगी। इसकी जानकारी मुझे इंस्टाग्राम चैट से लगी। जानकारी लगने के बाद मैंने कहा कि मुझे कुछ प्रूफ दे दो या घर वालों से बात कर लो। तब खुशबू ने अपने पापा को कॉल किया और कहा कि प्रदीप शादी करने को कह रहा है। उसके पापा ने मेरे बारे में कोई जानकारी नहीं मांगी और सगाई के लिए हां कर दी।

खुशबू ने मृतक प्रदीप को एक नोट के आखिर में लिखा- 'मैं आपके ही साथ हूं और कहीं नहीं जा रही। आगे कोई गलती नहीं करूंगी। आप शादी करना चाहते हो, तो मैं आपसे ही शादी करूंगी। बस अभी नहीं। मुझे अभी 2 साल तक शादी नहीं करनी।' बहरहाल प्रेमी, प्रेमिका और वो के चक्कर में प्रदीप की जान (Indore Boy Suicide) तो चली गई ।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: महिला से दुष्कर्म कर बेटी को भेजे अश्लील वीडियो-फोटो, आरोपी कर रहा ब्लैकमेल

Guna Crime News: सहरिया परिवार पर दबंगों ने रात भर किया अत्याचार, जानें पूरा मामला

Umaria Rape Case: उमरिया में रिश्ता तार-तार, चाचा ने भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर

Tags :
Indore Boy SuicideIndore Crime Newsindore love triangleIndore Suicide CaseIndore Suicide NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsmp suicide newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article