Indore City News: इंदौर के दो स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंचे बम विशेषज्ञ
Indore City News: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में दो स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजा गया है। मेल में इन दोनों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जैसे ही पूरे मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन को मेल के माध्यम से मिली। उन्होंने इंदौर पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। इसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। साथ ही जिस आईपी एड्रेस के माध्यम से यह धमकी भरा मेल दिया गया था, उस आईपी एड्रेस के माध्यम से भी पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
उल्लेखनीय है कि आए दिन इंदौर में इस तरह के धमकी भरे मेल अलग-अलग जगहों पर आ रहे हैं। इसके पहले इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने के धमकी भरा मेल आ चुका है। इसके बाद भी कई अन्य मेल आए, फिलहाल शहर के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी के बारे में जैसे ही इंदौर पुलिस को जानकारी मिली, पुलिस तुरंत इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
पुलिस कर रही है मेल के आईपी एड्रेस की जांच-पड़ताल
सुरक्षा की दृष्टि से ऐहतियात बरतते हुए एंटी बम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच चुके हैं। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, वही एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक पूरे ही मामले में मेल की आई एड्रेस के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ऐहतियात के तौर पर स्कूल में मौजूद शिक्षक सहित छात्रों के बारे में भी पुलिस (Indore City News) जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
पुलिस ने किया जल्द आरोपी को पकड़ने का दावा
इस पूरे मामले में देखना यह है कि आई पी एड्रेस के माध्यम से पुलिस (Indore City News) कब तक आरोपी तक पहुंचने में सफल होगी। प्रारंभिक तौर पर मेल जिस आईपी एड्रेस से आया है, वह फर्जी लग रहा है लेकिन उसके बाद भी पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का दावा कर रही है।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Indore News: पुरानी रंजिश के चलते युवक का किया मर्डर, रेकी कर हत्याकांड को दिया अंजाम
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना, फिर से बढ़ेगी ठंड