Indore City News: थाने और तहसील कार्यालय में नहीं हुई शिकायत की सुनवाई तो सीधे महात्मा गांधी से ही लगाई न्याय की गुहार
Indore City News: इंदौर। इंदौर शहर में एक चौंकाने वाले मामले में अपने परिजनों के अत्याचारों से पीड़ित एक व्यक्ति ने महात्मा गांधी को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। जिले के हातोद थाना क्षेत्र में लाखों रुपए की जमीन पर उक्त व्यक्ति के परिजनों ने अवैध कब्जा कर लिया है। जब भी वह शिकायत करने या कब्जा लेने जाता है तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है। विभिन्न जगहों पर शिकायत करने के बाद भी जब समस्या का किसी तरह का कोई निराकरण (Indore City News) नहीं हुआ तो पीड़ित ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को ही ज्ञापन सौंप कर न्याय करने की अपील की।
यह है पूरा मामला
दरअसल मामला यह है कि इंदौर के हातोद थाना क्षेत्र के बदरखा गांव में कमलेश चौकसे की लाखों रुपए की जमीन पर उनसे ही परिजन नरेंद्र चोकसे सहित अन्य लोगों ने कब्जा किया हुआ है। पीड़ित कमलेश जब भी उस जमीन पर किसी तरह का कोई निर्माण कार्य या अन्य काम करने के लिए जाता है तो वहीं पर रहने वाले उसके परिजन नरेंद्र चौकसे सहित अन्य लोगों द्वारा कमलेश को जान से मारने की धमकी दी जाती है। कमलेश चौकसे ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने अपनी संपत्ति पर एक बोर्ड लगाया था लेकिन उसे रातों-रात उखाड़ कर फेंक दिया गया और उनकी जमीन पर उनके ही परिजनों द्वारा ट्रैक्टर व अन्य सामान रखकर कब्जा किया जा रहा है।
थाने और तहसील कार्यालय में भी नहीं हुई सुनवाई
पीड़ित ने बताया कि इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने हातोद थाने के साथ ही हातोद तहसील पर भी की है। परन्तु अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई आला अधिकारियों के द्वारा नहीं की गई है। अतः विभिन्न जगहों पर शिकायत करने के बाद भी जब किसी तरह का कोई निराकरण नहीं हुआ तो पीड़ित कमलेश चौकसे ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महात्मा गांधी को ज्ञापन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
सीधे महात्मा गांधी से ही लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित ने कहा कि मैंने न्याय दिलाने वाले थाना प्रभारी और तहसील पर मौजूद अधिकारियों को शिकायती आवेदन दे दिया लेकिन उनके द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी वजह से आज महात्मा गांधी को ज्ञापन देकर न्याय की अपील की है। फिलहाल जिस तरह से कमलेश चौकसे के द्वारा अनूठे तरीके (Indore City News) से न्याय की गुहार लगाई गई है, उसके बाद अब यह देखना रोचक होगा कि पुलिस और तहसील में पदस्थ अधिकारी किस तरह से आगे कार्रवाई करते हैं और क्या वास्तव में अब कमलेश की शिकायत सुनी जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में लगी मेडल्स की झड़ी, सचिन सरजेराव ने दिलाया 21वां पदक
MP Weather Update: Madhya Pradesh में भारी Barish का Alert, कई जिलों में flood का खतरा
Rape Laws in India: पोर्न कंटेंट के चलते बढ़ रहे हैं रेप, जानिए देश में क्या हैं सजा के प्रावधान?