Indore City News: नेशनल हाईवे पर टैंकर से केमिकल रिसाव के चलते मचा हड़कंप, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम
Indore City News: इंदौर। इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र के ब्रिज पर लिक्विड अमोनिया से भरा हुआ टैंकर लीकेज होने के कारण रविवार को हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया। हादसे के तुरंत बाद टैंकर चालक बिना किसी को कुछ जानकारी दिए फरार हो गया था। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने टैंकर चालक तथा अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
पूरे मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी विनोद मीणा ने बताया राऊ थाना क्षेत्र स्थित ब्रिज पर लिक्विड अमोनिया से भरा हुआ टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसके कारण उसमें से लिक्विड जैसा पदार्थ निकल रहा था जो कि आने-जाने वाले लोगों को काफी नुकसान पहुंचा रहा था जिसे कुछ लोगों को आंखों में जलन और तमाम तरह की समस्या हो रही थी। मामले की जानकारी मिलते ही तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ डीसीपी भी मौके पर पहुंचे थे और लगभग एक किलोमीटर तक के क्षेत्र को पूरी तरह से आवाजाही के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित विभागों की दी जानकारी
मामली की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को रोक कर टैंकर चालक से पूछताछ शुरू की। इसके साथ ही पुलिस ने टैंकर में किस तरह का केमिकल भरा हुआ है, इसकी जांच पड़ताल के लिए संबंधित विभागों को भी जानकारी दी। पुलिस (Indore City News) ने चालक से टैंकर कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था, इस बारे में जानकारी ली और आगे की जांच-पड़ताल शुरू की।
एसीपी, पुलिसकर्मियों सहित कई राहगीर हुए बीमार
इस पूरे घटनाक्रम में 11 लोग अस्वस्थ हुए थे जिसमें से कुछ पुलिसकर्मी, राहगीरों सहित एसीपी रुबीना मिजवानी को भी इसका दुष्प्रभाव झेलना पड़ा क्योंकि वह काफी देर तक मौका-ए-वारदात पर राहत कार्यों में जुटी हुई थी। पुलिस विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक तौर पर ड्राइवर की लापरवाही का केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पीछे से टैंकर को टक्कर मारी गई थी और उसी के कारण नोज़ल टूट जाने से लिक्विड बाहर आ गया था और यह लिक्विड पीथमपुर से ग्वालियर की फैक्ट्री में जा रहा था। इनके अलावा भी तमाम कई सबूत हैं, जिनके आधार पर जिस भी व्यक्ति की लापरवाही सामने आएगी, उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
ऐहतियातन ट्रैफिक रोके जाने पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम
रोड़ पर टैंकर से अचानक हो रहे केमिकल रिसाव (Indore Chemical Leakage) के चलते आसपास के क्षेत्र में हड़कंप का माहौल भी निर्मित हो गया। ऐसे में पुलिस ने टैंकर को ब्रिज पर ही रोका और ऐहतियातन ट्रैफिक को भी रोका जिसके कारण आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक अभी इस बात की जांच की जा रही है कि टैंकर में किस तरह का केमिकल भरा हुआ है।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: