मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Cold Wave: एमपी के महू में कारों पर जमी बर्फ, इंदौर में भी कड़ाके की ठंड

देश में तेजी से मौसम बदल रहा है और कई राज्यों शीत लहर चल रही है जिसके चलते ठंड अचानक ही बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
12:59 PM Jan 08, 2025 IST | Sandeep Mishra

Indore Cold Wave: इंदौर। देश में तेजी से मौसम बदल रहा है और कई राज्यों शीत लहर चल रही है जिसके चलते ठंड अचानक ही बहुत ज्यादा बढ़ गई है। मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में भी बर्फबारी के साथ बूंदाबांदी हो रही है। इंदौर और इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में भी तापमान गिरने के चलते मौसम में काफी ठंडक अनुभव की गई है। इंदौर में आज कोल्ड डे के हालात बने हुए हैं जबकि इंदौर के निकट ही महू में भी बर्फबारी हुई है जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

महू में हुई बर्फबारी, इंदौर बना कोल्ड सिटी

मौसम में बदलाव के चलते मध्य प्रदेश में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड का असर देखने को मिल रहा है। इंदौर (Indore Cold Wave) में आज जहां कड़ाके की ठंड पड़ी जिसकी वजह से कोल्ड डे बना हुआ है। शहर के निकट स्थित महू में भी बर्फबारी होने के वीडियो सामने आए हैं जो लोग एक-दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं। यह वीडियो महू के माल रोड पर इंफिनिटी म्यूजियम के सामने का बताया जा रहा है।

घरों के बाहर खड़ी कारों पर जमी बर्फ

म्यूजियम के निकट क्षेत्रों में रहने वाले घरों के लोगों को सुबह बाहर खड़ी हुई कारों पर बर्फ जमी हुई दिखाई दी। इसके उन्होंने वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। बताया जा रहा है कि यह बर्फ सुबह 8 बजे तक भी कारों पर जमी हुई थी और साफ देखी जा सकती थी। बता दें कि इंदौर में इस तरह के वीडियो पहले भी सामने आए हैं। मौसम वैज्ञानिकों द्वारा की गई भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले दिनों में इंदौर (Indore Cold Wave) और इंदौर के आसपास के क्षेत्र में जमकर ठंड पढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें:

MP Aaj Ka Mausam: एमपी में अगले 48 घंटों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Cold Wave in MP: मध्य प्रदेश में ठंड प्रचंड, 29 जिलों में घने कोहरे और 11 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

Tags :
Cold in MPCold Wave in Madhya PradeshCold wave in MPFengal Cyclone Effect in MPIndore Cold WaveIndore SnowfallMahu SnofallMeteorological Departmentminimum temperature in Madhya PradeshMP Meteorological DepartmentMP weather forecastMP Weather UpdateRain Alert in MPWinter in MPएमपी में ऑरेंज अलर्टएमपी में कड़ाके की ठंडमध्य प्रदेश में ठंडमध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमानमध्य प्रदेश में बारिश

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article