मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Congress Parshad: कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के खिलाफ FIR दर्ज, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग

Indore Congress Parshad इंदौर:  मध्य प्रदेश के इंदौर में हीरानगर थाने में महिलाओं ने इलाके के ही कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के खिलाफ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज (FIR registered...
03:03 PM Oct 30, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Congress Parshad इंदौर:  मध्य प्रदेश के इंदौर में हीरानगर थाने में महिलाओं ने इलाके के ही कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के खिलाफ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज (FIR registered against Indore Congress Parshad ) कराया है। वहीं, महिलाओं की शिकायत पर हीरानगर पुलिस ने  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के खिलाफ FIR दर्ज

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता राजू भदौरिया के खिलाफ हीरानगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराते हुए महिलाओं ने अपनी शिकायत में कहा है, "कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया आईडीए का बोर्ड ठीक कर रहे थे तो महिलाएं खड़े होकर देख रही थीं जिस पर राजू भदौरिया ने उनसे बदसलूकी करते हुए उनके साथ गाली गलौज की और जान से मारने की भी धमकी दी। इतना ही नहीं राजू भदौरिया ने मकान भी तोड़ने की धमकी दी।"

हीरानगर थाने में मामला दर्ज

वहीं, इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने मामले की पुष्टि की करते हुए कहा, "महिलाओं की शिकायत पर हीरानगर थाने में कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में राजू भदौरिया के खिलाफ धारा 296 और 351(1) के तहत केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस पूरे मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।"

पहले भी राजू भदौरिया के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया (Indore Congress Parshad) के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इससे पहले भी उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। उस मामले में राजू भदौरिया को जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि, इस मामले में राजू भदौरिया का कहना है कि राजनीतिक द्वेष के चलते झूठा केस दर्ज कराया गया है। अब सच्चाई क्या है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।

ये भी पढ़ें: MP Congress New List: कांग्रेस की नई टीम में दिग्विजय और कमलनाथ की एंट्री, डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी

ये भी पढ़ें: MP Krishi Mandi: दिवाली पर फसलों के कम दामों के चलते किसान निराश, चेहरों पर छाई मायूसी

Tags :
FIRFIR registered against Indore Congress ParshadIndore Congress councilor Raju BhadoriyaIndore Congress LeaderIndore Congress NewsIndore Congress ParshadIndore Congress PoliticsRaju Bhadoriyaइंदौर कांग्रेस पार्षदएफआईआरकांग्रेस पार्षद के खिलाफ एफआईआरकांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article