Indore Congress: प्रहलाद पटेल के बयान पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, छह फीट लंबी जीभ बनाकर लटकाई

कांग्रेस ने पहलाद पटेल द्वारा जनता को भिखारी कहने के विरोध में मंत्री पहलाद पटेल की जुबान को रीगल चौराहे पर लटकाया और लिखा कि वोट लेने से पहले जनता भगवान थी, वोट लेने के बाद जनता भिखारी बन गई।
indore congress  प्रहलाद पटेल के बयान पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन  छह फीट लंबी जीभ बनाकर लटकाई

Indore Congress: इंदौर। मध्य प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के आपत्तिजनक बयान का विरोध करते हुए कांग्रेस ने उनके खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। राज्य के प्रमुख विपक्षी दल ने कहा कि मंत्री को ऐसी बाते नहीं करनी चाहिए, जनता ने उनको वोट दिया है। पार्टी ने पटेल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनके पुतले को लटकाया। शहर कांग्रेस ने पहलाद पटेल द्वारा जनता को भिखारी कहने के विरोध में मंत्री पहलाद पटेल की जुबान को रीगल चौराहे पर लटकाया और लिखा कि वोट लेने से पहले जनता भगवान थी, वोट लेने के बाद जनता भिखारी बन गई।

कांग्रेस सेवादल ने मंत्री के बयान को बताया निंदनीय

जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल द्वारा जिस तरह मध्य प्रदेश की 7 करोड़ जनता को भिखारी बताया है, वह अत्यंत ही निंदनीय है। प्रहलाद पटेल का यह कहना कि मध्य प्रदेश की जनता अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर भिखारी की तरह हर कार्यक्रम में आ जाती है, गलत है। जिस तरह का उनका बयान है, उससे साफ जाहिर है कि भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व मध्य प्रदेश के 7 करोड़ मतदाताओं को भिखारी बताकर उन्हें अपमानित कर रहे हैं।

कहा, भाजपा की असली सोच उजागर हो गई है

इंदौर के कांग्रेस (Indore Congress) कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री माफी मांगने की जगह यह कह रहे हैं कि मैंने जो कहा, सही कहा। यह दर्शाता है कि वे कितने अहंकारी हैं और सत्ता के नशे में उनकी नजर में जनता भिखारी है। इस बयान के बाद ना तो प्रदेश के मुखिया मोहन यादव और न ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कोई कार्रवाई की और ना ही केंद्रीय नेतृत्व ने। इससे साफ जाहिर होता है कि पूरी भाजपा प्रदेश की जनता को जिसने राज्य में भाजपा की जिसने भाजपा को प्रदेश में सरकार बनाई, उसी को भिखारी मानती है।

प्रहलाद पटेल के इस्तीफा देने तक कांग्रेस करेगी विरोध

भाजपा की इसी नीति के विरोध में आज कांग्रेस ने रीगल चौराहे पर मंत्री प्रहलाद पटेल की दो कलर (एक लाल और एक काले रंग की) की 6 फीट लंबी जुबान को लटकाया और उस पर लिखा, 'वोट लेने से पहले जनता भगवान, वोट लेने के बाद जनता भिखारी'। विवेक खंडेलवाल ने कहा कि यही भाजपा की असली सोच है जो जनता के सामने आ गई है। कांग्रेस (Indore Congress) ने मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग की है और कहा है कि ऐसा नहीं करने पर कांग्रेस द्वारा निरंतर आंदोलन किया जाएगा।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Prahlad Patel Controversy: भीख वाले बयान पर प्रहलाद पटेल अडिग, बोले- समाज को सशक्त बनाना उद्देश्य है, अपमानित करना नहीं

Prahlad Patel: भाजपा के मंत्री बोले, ‘लोगों को भीख मांगने की आदत पड़ गई है’

MP BJP State President: किस वजह से रुका है एमपी बीजेपी में नए अध्यक्ष नाम, जानिए किस के ​सिर पर होगा अध्यक्ष का ताज?

Tags :

.