Indore conversion News: 18 से अधिक लोगों ने अपनाया मुस्लिम से हिंदू धर्म, अमीन बनीं आरती तो मुमताज बन गईं मीना!!
Indore conversion News: इंदौर। इंदौर में एक बार फिर से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। कुछ दिनों पहले विश्व हिंदू परिषद के नेता को धर्मांतरण कराने पर एक धमकी भरा खत भी मिला था। इस पूरे ही मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब एक बार फिर जिस नेता को धमकी मिली थी उनके नेतृत्व में 18 लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया है। बता दें कि जिन लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है उनमें दो मंदसौर के रहने वाले हैं तो कुछ इंदौर के खजराना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
कुरीतियों से परेशान होकर छोड़ा धर्म
जिन लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया है उसमें ज्यादातर महिलाएं हैं। इन महिलाओं ने मुस्लिम समाज की विभिन्न कुरीतियों से परेशान होकर अपने पति व परिवार को छोड़ दिया। बता दें कि जिन लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है उनमें साजिया हाशमी अब सपना हो गईं, तो वहीं अलफिजा ने आलिया नाम रख लिया। (Indore conversion News)
इसी तरह से अमीन से अमृता, आरजू से एलीना, अदनान शाह से आरव, तरन्नुम बी से तमन्ना, मुमताज से मीना, मुबारक शाह से मुकेश, कबीर से सावन, सोफिया से भूमिका, अंबल मसीही से भारत, आयाना से प्रसन्न, अफसाना से आरती, हो गईं। इस प्रकार से कुल 18 लोगों ने आज सनातन धर्म में वापसी की है। (Indore conversion News)
विश्व हिंदू परिषद ने कराया शुद्धिकरण
सबसे पहले विश्व हिंदू परिषद ने इन सबका शुद्धिकरण करवाया और फिर हिंदू धर्म को अपनाया। इन सभी लोगों ने भगवान गणेश खजराना मंदिर में दर्शन कर सनातन धर्म और हिंदू धर्म के प्रति आस्था जताई। वहीं, एक मुस्लिम महिला ने बात करते हुए कहा कि उसे बचपन से ही मंदिर जाना काफी अच्छा लगता था, जिसका सपना अब पूरा हुआ है। (Indore conversion News)
महिला ने कहा कि हिंदुओं को पूजा-पाठ करते देखकर हमारा भी पूजा करने का मन करता था। हालांकि, मुस्लिम समुदाय में इस तरह का कोई कार्यक्रम नहीं होता था। युवती ने बताया कि मस्जिदों में भी मुस्लिम महिलाओं के जाने पर प्रतिबंध है। इन्हीं सब कारणों से परेशान होकर उसने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। (Indore conversion News)
वीएचपी नेता को मिली धमकी
विश्व हिंदू परिषद के नेता को पिछले दिनों घर वापसी अभियान को लेकर धमकी मिली थी। जब उनसे बातचीत की तो उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुझे धमकी मिली थी और फिर मैंने एक बार फिर मुस्लिम लोगों को बड़ी संख्या में घर वापसी करवाकर विरोधियों को चुनौती दी है। यह काम आने वाले दिनों में भी लगातार चलते रहेगा। फिलहाल, देखना होगा कि मामले में आगे क्या मोड़ आता है।
यह भी पढ़ें: SP Executive Announced in MP: समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, मनोज यादव बने अध्यक्ष