मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Crime Branch: 6 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश, इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा आरोपी, किए इतने बड़े कांड!

Indore Crime Branch: इंदौर। शहर में डिजिटल अरेस्ट के मामले में साइबर क्राइम ब्रांच ने खुलासा करते हुए साइबराबाद तेलंगाना से एक युवक को गिरफ्तार किया।
06:27 PM Nov 16, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Crime Branch: इंदौर। शहर में डिजिटल अरेस्ट के मामले में साइबर क्राइम ब्रांच ने खुलासा करते हुए साइबराबाद तेलंगाना से एक युवक को गिरफ्तार किया। इस आरोपी की छह राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी। फिलहाल, पकड़े गए युवक से साइबर क्राइम (Indore Crime Branch) की टीम पूछताछ कर रही है। आरोपी ने कई ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम दिया। इसी मामले में साइबर क्राइम की टीम पूछताछ में जुटी हुई है।

आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, डिजिटल अरेस्ट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों सामने आया था, जिसमें सॉफ्टवेयर डेवलपर फरियादी द्वारा साइबर क्राइम ब्रांच में 12 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत हुई थी। यह अब तक की सबसे अधिक राशि की धोखाधड़ी की शिकायत थी। इसके आधार पर पुलिस (Indore Crime Branch) ने जांच पड़ताल करते हुए तेलंगाना के साइबराबाद में रहने वाले कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया। इससे पहले भी पुलिस द्वारा एक युवक को अरेस्ट किया था, जिसका नाम आनंद कुमार था। वह राजस्थान का रहने वाला था।

क्राइम ब्रांच ने कसा शिकंजा

पूरे मामले में बताया जा रहा है कि कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश के कई लोगों के साथ इस आरोपी ने ऑनलाइन ठगी की वारदातें की हैं। वहीं, पुलिस द्वारा 111 बैंक खातों को फ्रीज करते हुए महिला फरियादी के 6 लाख रूपए रिफंड कोर्ट ऑर्डर के माध्यम से करवाए गए। फिलहाल, पकड़े युवक से साइबर क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस आरोपी के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी है। जल्द ही कुछ और खुलासे किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

MP Mohan Govt Action: खनन माफिया के लिए मोहन सरकार का हाई-टेक हथियार, AI, ड्रोन और जियो टैगिंग

MP NSUI Protest: कांग्रेस मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के खिलाफ NSUI ने किया विरोध प्रदर्शन, सरकार से की यह मांग

Tags :
Accused arrested from TelanganaCrime NewsCyber CrimeDigital Arrest accused arrestedIndore Crime BranchIndore Crime Branch TeamIndore NewsKrishna Kumar arrested from CyberabadMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsonline fraudएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article