मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Crime Branch: ऑनलाइन कमाई की लालच में युवक को लगा 4 करोड़ से अधिक का चूना

Indore Crime Branch: इंदौर। शहर से एक धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां क्राइम ब्रांच ने एक कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चार करोड़ रूपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया...
07:29 PM Sep 12, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Crime Branch: इंदौर। शहर से एक धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां क्राइम ब्रांच ने एक कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चार करोड़ रूपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है। कारोबारी ने विभिन्न तरह की जानकारी देते हुए फ्रॉड के बारे में पुलिस को अवगत कराया। इसी के आधार पर पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लिंक के जरिए ग्रुप में जुड़ा

इंदौर क्राइम ब्रांच में शहर के ही रहने वाले एक कारोबारी ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड करने हेतु एक लिंक भेजा गया। इस पर क्लिक करते ही कारोबारी महेश व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड हो गया। उस व्हाट्सएप ग्रुप में ट्रेडिंग से संबंधित मैसेज आने लगे। आवेदन ग्रुप में रोजाना शेयर मार्केट से संबंधित मैसेज देखता था, जिसमें ज्यादातर लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर अच्छा लाभ कमाने संबंधित मैसेज डालते रहते थे। ग्रुप में कई स्क्रीनशॉट आते थे, जिनमें लोग सेकंडों में कई हजार रूपए कमाते थे। इसे देखकर कारोबारी भी पैसा लगाने के लिए इच्छुक हुआ।

एडमिन ने विश्वास दिलाकर छल किया

कारोबारी ने ग्रुप के एडमिन को मैसेज किया और इंवेस्टमेंट की इच्छा व्यक्त की। इस पर ग्रुप एडमिन ने आश्वासन दिया कि उसे भी अच्छा लाभ मिलेगा। एडमिन ने कारोबारी को सलाह दी कि वह एम स्टॉक मैक्स ऐप के माध्यम से ट्रेडिंग करे। कारोबारी भी एडमिन की बातों पर विश्वास करते हुए काम करने लगा। एडमिन ने उसे stockmax.xyz पर क्लिक कर और स्टॉक मैक्स नामक एप्लीकेशन की लिंक डाउनलोड करवा दी।

इसके बाद जैसे ही उसने लिंक को डाउनलोड कर आईडी पासवर्ड और पैन कार्ड सहित मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी देकर एंटर मारा तो उसके अकाउंट से अचानक पैसे कटने लगे। इसके बाद कुछ और ट्रांजेक्शन हुए। इसके बाद फरियादी के साथ तकरीबन 4 करोड़ 85 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई। फिलहाल, पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: MP Flood News: भारी बारिश के चलते एमपी में बाढ़ के हालात, CM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

ये भी पढ़ें: Red Alert in MP: भारी बारिश को लेकर मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी, कई जिलों में बाढ़ के हालात

Tags :
Cyber Crime in Indorecyber fraudIndore Crime BranchIndore Crime NewsIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsshare marketstockmax.xyzTrading Marketएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article