Indore Crime Branch: यूपी के मदरसा से जुड़े डिजिटल हाउस अरेस्ट के तार, दो आरोपी गिरफ्तार

Indore Crime Branch: इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने डिजिटल हाउस अरेस्ट के मामले में उत्तर प्रदेश के दो मदरसा संचालकों को गिरफ्तार किया।
indore crime branch  यूपी के मदरसा से जुड़े डिजिटल हाउस अरेस्ट के तार  दो आरोपी गिरफ्तार

Indore Crime Branch: इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने डिजिटल हाउस अरेस्ट के मामले में उत्तर प्रदेश के दो मदरसा संचालकों को गिरफ्तार किया। पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है। बता दे पिछले दिनों ही डिजिटल हाउस अरेस्ट के मामले में एक पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच करते हुए उत्तर प्रदेश के कन्नौज से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की जा रही है।

इंदौर क्राइम ब्रांच का एक्शन

इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले दिनों इंदौर के एक बिजनेसमैन की बहू को हाउस अरेस्ट कर 46 लाख रूपए की ठगी से संबंधित एक शिकायत की थी। फिलहाल जैसे ही पूरे मामले की जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच को लगी तो कार्रवाई शुरू की गई। इस पूरे मामले में तकरीबन 42 बैंक अकाउंट को फ्रीज किया और पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की। इसी दौरान तकरीबन 42 से अधिक अकाउंट में यह रूपए ट्रांसफर किए गए, जिसके चलते सभी अकाउंट को फ्रीज किया गया।

मदरसा अकाउंट फ्रीज

वहीं जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में संचालित होने वाले फलाह दारने मदरसे के अकाउंट को फ्रीज किया गया। मदरसे के संचालक अली अहमद खान और उसके बेटे असद अहमद खान को गिरफ्तार किया गया। इंदौर क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस को भी दी। उत्तर प्रदेश पुलिस भी अपने स्तर पर जांच करने में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच के यह बात सामने आई है कि दोनों पिता-पुत्र ने मदरसे के अकाउंट में ही 50% कमीशन के हिसाब से इस रकम को अपने अकाउंट में डलवाया था। जिसके चलते पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के उत्तर प्रदेश में कई और मदरसे भी संचालित होते हैं और उनके अकाउंट की भी पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Gwalior Digital Arrest: जिला मलेरिया अधिकारी हुए डिजिटल अरेस्ट का शिकार, ऐन मौके पर IPS दोस्त ने बचा लिया

ये भी पढ़ें: MP Doctors Strike Guideline: हाईकोर्ट का आदेश, MP के सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल अब गैरकानूनी नहीं, लेकिन...

Tags :

.