Indore Crime News: युवती shaadi.com के जरिए दोस्ती कर युवक और परिवार को दे रही मानसिक प्रताड़ना, ऑनलाइन फ्रेंडशिप से रहें सतर्क!
Indore Crime News: इंदौर। बैंगलुरु में अतुल सुभाष का केस तो आप सबको याद ही होगा। युवती और उसके मायके वालों के कारनामों की वजह से ना सिर्फ अतुल ने आत्महत्या कर ली थी बल्कि पूरे देश में यह प्रताड़ना का चर्चित विषय बन गया था। एक औरत जो घर को स्वर्ग और नरक बना सकती है, उसकी प्रताड़ना से एक युवक का पूरा परिवार बिखर गया।
ऐसा ही एक मामला इंदौर में भी देखने को मिला है। यहां एक होटल कारोबारी को ब्लैकमेलिंग करने से संबंधित मामला सामने आया। पूरे मामले में कारोबारी द्वारा पुलिस को शिकायत की गई। फरियादी ने मीडिया से चर्चा के दौरान भी कई तरह के आरोप लगाए। आइए जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है?
युवती करने लगी ब्लैकमेल
इंदौर में होटल कारोबारी द्वारा पूरा मामले में डीसीपी हंसराज मीणा को शिकायत की गई की गई कि साल 2019 में shadi.com के माध्यम से एक युवती से पहचान हुई। उसके बाद युवती और व्यापारी (Indore Crime News) के बीच काफी समय से बातचीत चल रही थी। पैसों का लेनदेन भी हुआ था लेकिन अब वही युवती उन्हें विभिन्न तरह से ब्लैकमेलिंग करने लगी। यहां तक की कई आपराधिक मामलों में भी फंसाने का आरोप भी लगा रही है, जिसके बाद कारोबारी द्वारा पूरे मामले में अधिकारियों को शिकायत की गई।
रूपयों की लालची निकली युवती
बताया जा रहा है कि युवती व्यापारी से करीब पांच लाख रूपए भी ले चुकी है। दोनों के बीच काफी समय से दोस्ती रही और रुपयों का भी लेनदेन होने की बात सामने आई। जानकारी के मुताबिक, व्यापारी के होटल में जो ऑनलाइन पेमेंट का स्कैनिंग होता है, उसका रूपया भी युवती रख लेती है। इन सब बातों से परेशान होकर फरियादी ने शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की जाएगी। जो भी बिंदु सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।