Indore Crime News: बेटी को हुआ अचानक तेज पेट दर्द, जांच रिपोर्ट देख परिजनों के उड़ गए गए होश!
Indore Crime News: इंदौर। जिले की लसुड़िया पुलिस ने एक नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। वहीं, नाबालिग की जब डिलीवरी हुई तो परिजनों को उसके साथ दुष्कर्म होने की जानकारी लगी और उसी के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की।
पेट दुखने पर पहुंची अस्पताल
पूरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का है। लसुड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग युवती का अचानक से घर में पेट दुखने लगा। परिजन उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर मौजूद डॉक्टरों ने पेट की सोनोग्राफी की, जिसमें पीड़िता के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि हुई। साथ ही कुछ ही दिनों में डिलीवरी होने के बाद भी परिजनों को डॉक्टर के द्वारा बताई गई। इसके बाद नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया। जब पीड़िता की डिलीवरी ठीक-ठाक तरीके से हो गई, तो उन्होंने नाबालिग से पूरे ही मामले में पूछताछ की।
सच निकलकर आया सामने
इस तरह के घटनाक्रम को किस व्यक्ति के द्वारा अंजाम दिया गया। इसके बारे में पूछताछ की गई। उसके बाद पीड़िता ने घर के पड़ोस में रहने वाले एक युवक के बारे में जानकारी दी। साथ ही पीड़िता ने परिजनों को इस बात की भी जानकारी दी कि पड़ोस में रहने वाले युवक के द्वारा जल्द ही शादी करने का आश्वासन देकर इस तरह के कृत्य को किया गया। इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। फिलहाल, मामला दर्ज करते ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कर रही है।
ये भी पढ़ें: Budhni By Election 2024: राजपूतों के स्वाभिमान और भाजपा के अभिमान की लड़ाई है, वोट की चोट पर बदला लेंगे- करणी सेना
ये भी पढ़ें: Mohan Bhagwat In Jabalpur: हिंदुत्व के मूल में ही निहित है विश्व कल्याण - सरसंचालक डॉ. मोहन भागवत