जमानत पर जेल से बाहर आते ही केक काट कर मना रहा था जश्न, फिर पहुंचा हवालात के पीछे
Indore Crime News इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। पिछले दिनों में चाकूबाजी की घटना में सलाखों के पीछे पहुंचा बदमाश जेल से आते ही कुछ ऐसा कर डाला, जिससे पुलिस ने उसे दबोच कर फिर से सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।
चाकूबाजी की घटना में जेल पहुंचा था बदमाश
बता दें कि, पूरा मामला इंदौर के एमवाय परिसर का है। एमवाय परिसर में जेल से छूटकर आए एंबुलेंसकर्मी दीपक वर्मा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बेखौफ अंदाज में केक काटकर जमकर जश्न मनाया था। आरोपी ने जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। पिछले दिनों चाकूबाजी की घटना को अंजाम के आरोप में बदमाश जेल गया था।
एमवाय अस्पताल परिसर में चाकूबाजी
गौर रहे कि, एमवाय अस्पताल (Indore MY Hospital) में पिछले दिनों मरीज को एंबुलेंस के माध्यम से दूसरे अस्पताल ले जाने की बात को लेकर अन्य एंबुलेंस कर्मी में झगड़ा हुआ था। उसके बाद एंबुलेंस कर्मी दीपक वर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर अन्य एंबुलेंस चालक पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। घटना की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस ने मुख्य आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया था।
गैंगवार से जुड़ा है पूरा मामला!
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला गैंगवार (Gang war in Indore) से जुड़ा हुआ है। इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में एंबुलेंस कर्मियों की 2 गैंग सक्रिय है। अस्पताल परिसर में इन गैंगों में आए दिन मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने को लेकर विवाद (Indore Crime News) होते रहते हैं। एंबुलेंस विवाद में गोली भी चल चुकी है।
एंबुलेंस को लेकर सख्त नियम बनाने की तैयारी!
वहीं, एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने भी पुलिस को पत्र लिख प्राइवेट एंबुलेंस चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर बात कही थी। वहीं, पूर्व में एंबुलेंस चालकों से कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत की बात सामने आई थी। एक बार फिर से पूरा मामला सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि डीसीपी के साथ ही पुलिस कमिश्नर इस पूरे मामले में अस्पताल परिसर से संचालित होने वाली एंबुलेंस को लेकर कुछ सख्त नियम बना सकते हैं। फिलहाल डीसीपी ने कहा है कि एंबुलेंस कर्मियों की मनमानी को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है।
ये भी पढ़ें: Anuppur Ajab Gajab News: यह स्टोनमैन पिछले 14 सालों से हटा रहा है सड़क पर पड़े पत्थर, कारण जान हैरान हो जाएंगे