मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Crime News: आर्मी अफसरों को बंधक बनाकर साथी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Indore Crime News: इंदौर। शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो ट्रेनी लेफ्टिनेंट कर्नल अपनी फ्रेंड्स के साथ पार्टी कर रहे थे। इस दौरान कुछ हथियार लिए बदमाशों ने ट्रेनी सैन्य अफसरों को बेरहमी से पीटा और...
11:19 PM Sep 11, 2024 IST | MP First

Indore Crime News: इंदौर। शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो ट्रेनी लेफ्टिनेंट कर्नल अपनी फ्रेंड्स के साथ पार्टी कर रहे थे। इस दौरान कुछ हथियार लिए बदमाशों ने ट्रेनी सैन्य अफसरों को बेरहमी से पीटा और उनके साथ रही एक युवती से गैंगरेप कर फरार हो गए। बदमाशों का इरादा लूपपाट का बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

समझें पूरा मामला

आईजी अनुराग के अनुसार, वारदात मंगलवार रात की है। यहां लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के दो अफसर महू आर्मी कॉलेज में ट्रेनिंग लेने आए। दोनों ने किराए पर कार करके अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जाम गेट की ओर घूमने गए। फायरिंग रेंज में वे आपस में बातचीत कर रहे थे कि वहां आठ बदमाश हथियारों से लैस होकर आए और उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने सैन्य अफसरों और युवतियों से मारपीट की और लूटपाट भी की।

छोड़ने के बदले दस लाख की मांग

मदमाशों ने एक अधिकारी और एक युवती को बंधक बना लिया (Indore Crime News) और एक अफसर और युवती को छोड़ते हुए कहा कि जब तक दस लाख रूपए नहीं दोगे तब तक नहीं छोड़ेंगे। अफसर घबराते हुए यूनिट पहुंचा और कमांडिंग अफसर को पूरी बात बताई। इसके बाद अफसर ने इसकी सूचना डायल 100 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए।

देरी होने पर दुराचार लगे आरोपी

डीआईजी निमिष अग्रवाल के अनुसार, ट्रेनी लेफ्टिनेंट कर्नल की शिकायत पर डकैती, फिरौती, मारपीट और सामूहिक दुराचार का केस दर्ज किया। अफसर ने बताया कि वे बार-बार रूपयों की मांग कर रहे थे। साथी को लौटने में देरी हुई तो वे युवती को दूर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। रोने की आवाज सुन कर्नल ने बदमाशों से युवती को छोड़ने की गुहार लगाई तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। युवती इस घटना से सदमे में है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छानबीन कर रही है। हिरासत में लिए गए दो बदमाशों में से एक का आपराधिक रिकॉर्ड भी है।

यह भी पढ़ें:

MP के सोयाबीन किसानों को बड़ी सौगात, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MSP पर खरीद की दी मंजूरी

MP Heavy Rain Alert: भारी बारिश को लेकर इन जिलों में रेड अलर्ट जारी, कई बांधों के गेट खोले गए

Tags :
Crime NewsGang Rape Cases In Indore TodayGang Rape News IndoreGang rape of two female friends of army officersGangrape in IndoreGangrape in MhowindoreIndore Crime NewsIndore Gang Rape CaseIndore Mhow CantonmentIndore Mhow GangrapeIndore Newsindore news in hindiIndore Robbery And Gang Rape Casemadhya pradesh crime newsMadhya Pradesh HeadlinesMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Latest News And UpdatesMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRape of soldier in Indore MhowSoldier held hostage in Mhowtopnewsइंदौर के महू छावनी इलाके में सनसनीखेज वारदातएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़ट्रेनी लेफ्टिनेंट कर्नल को बंधक बनायामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजसाथी युवती से गैंगरेप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article