मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Crime News: इंदौर से झकझोर देने वाली घटना आई सामने, 'हैवान' ने 'मां' के सामने बच्चों को बेरहमी से कुचला

Indore Crime News: इंदौर। दुनिया में सबसे समझदार जीव मनुष्य है। व्यक्ति को सोचने-समझने की क्षमता अन्य जीवों से अधिक है। इस कलयुगी दुनिया में इंसान कब शैतान बन जाए कुछ नहीं कहा जा सकता? इंसान ही नहीं बल्कि जानवर...
07:14 PM Aug 10, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Crime News: इंदौर। दुनिया में सबसे समझदार जीव मनुष्य है। व्यक्ति को सोचने-समझने की क्षमता अन्य जीवों से अधिक है। इस कलयुगी दुनिया में इंसान कब शैतान बन जाए कुछ नहीं कहा जा सकता? इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी प्रेम की भाषा समझते हैं। सबसे विश्वनीय पालतू कुत्ते को कई लोग अपने घर में एक सदस्य की तरह रखते हैं। लेकिन इंदौर से आई एक घटना ने सभी का दिल झकझोर कर रख दिया है।

यहां एक कार चालक ने करीब 5 कुत्तों के बच्चों को कार से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। इस वारदात से यही साबित होता है कि इंसान को जानवर बनते देर नहीं लगती। आखिर उन बच्चों ने किसी का क्या बिगाड़ा था? दर्द तो उन्हें भी बहुत हुआ होगा लेकिन उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं था।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पूरा मामला इंदौर (Indore Crime News) के तिलक नगर थाना क्षेत्र का है। तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पीपुल फॉर एनिमल की सदस्य प्रियांशु जैन को फोन करके जानकारी दी कि एक कार चालक ने श्वान के बच्चों पर गाड़ी चलाकर उन्हें मार डाला। उस शख्स ने घटना से संबंधित एक वीडियो भी पीपल फॉर एनिमल की सदस्य प्रियांशु जैन को भेजा। वही, वीडियो में भी देखा जा रहा है कि किस तरह से कार चालक पहले अपनी कार को रिवर्स कर रहा है और उसके बाद कार को कुत्तों के बच्चों पर चढ़ा रहा है। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात के बाद फरार हुआ आरोपी

जानकारी के मुताबिक, वहां पर करीब 6 कुत्तें के बच्चे बैठे हुए थे लेकिन कार चालक ने उनको नहीं देखा और उन पर कार चढ़ा दी। इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। यह पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसी के आधार पर पीपुल फॉर एनिमल की सदस्य प्रियांशु जैन ने तिलक नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस पूरे मामले में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

वहीं, घटना को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि पूरे ही मामले में तिलक नगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। हालांकि, मानवता खो चुके ऐसे लोगों को सोचना चाहिए कि यह दुनिया सिर्फ इंसानों के लिए नहीं, बल्कि हर जीव के लिए है।

यह भी पढ़ें:

Vijay Surya Temple: विजय सूर्य मंदिर को ASI ने बताया मस्जिद, विधायक और हिंदू संगठनों ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन

MP First Exclusive: विधायक अभय मिश्रा ने MP फर्स्ट पर किया बड़ा खुलासा, कहा- डिप्टी सीएम विधायकों की लामबंदी कर बनना चाहते हैं CM

Tags :
Accident NewsAdditional DCP Rajesh Dandotiyacar driver crushed puppiesCCTV footageCrime NewsIndore Crime NewsIndore Newsindore news in hindiIndore PoliceMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPeople for Animalspriyanshu jainpuppies Car AccidentTilak Nagar Police StationTwo puppies DeathViral Postviral videoएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article