Indore Crime News: दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के नाम पर लाखों की ठगी, पढ़ें इंदौर की 3 बड़ी खबरें
Indore Crime News: इंदौर। शहर से दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के इस मामले मे प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस पर सार्वजनिक शिकायत पर संज्ञान लिया। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि केनिया एयरलाइंस और जयपुर की ट्रैवल एजेंसी ने मिलकर 6.38 लाख रुपए की ठगी की। एयरलाइन ने बिना किसी आधिकारिक पॉलिसी के नियम बनाकर उन्हें फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया।
ट्रैवल एजेंसी पर एफआईआर की मांग
अब पीड़ित ने केनिया एयरलाइंस को भारत में प्रतिबंधित करने और ट्रैवल एजेंसी पर FIR दर्ज करने की मांग की। इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है, लेकिन FIR दर्ज नहीं होने से पीड़ित न्याय के लिए भटक रहे हैं। ट्रैवल एजेंसी और केनिया एयरलाइंस पर 6.38 लाख की ठगी का आरोप है। इस मामले में पीएमओ ने शिकायत को पब्लिक ग्रीवेंस के रूप में दर्ज किया। साथ ही केनिया एयरलाइंस ने पीड़ित से ईमेल पर माफी भी मांगी है। पीड़ित ने 9 सितंबर 2024 को दक्षिण अफ्रीका यात्रा के लिए 6.38 लाख रुपए का भुगतान किया। 10 फरवरी 2025 को मुंबई एयरपोर्ट पर बोर्डिंग से रोका गया।
केनिया एयरलाइंस ने रिटर्न टिकट का बहाना देकर रोक दिया, जबकि कोई पॉलिसी नहीं दिखाई। अब सवाल ये उठता है कि अगर केनिया एयरलाइंस को वन-वे टिकट मान्य नहीं थी, तो बुकिंग क्यों की गई? आखिर क्यों बिना किसी आधिकारिक नियम के यात्रियों (Indore Crime News) को फ्लाइट से रोका गया। पीड़ित के वकील का कहना है कि केनिया एयरलाइंस और ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ कानूनी नोटिस भेज दिया गया। अब तक FIR दर्ज नहीं की गई! क्राइम ब्रांच का कहना है कि मामला उपभोक्ता फोरम का है और FIR दर्ज करने से बच रही है।
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
दरअसल, तिहाड़ जेल में बंद ठग नीरज कुमार ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर देशभर में ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। दिल्ली में भी छात्रों के साथ ठगी की वारदात करने के चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इस पूरे मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच में भी कुछ छात्रों ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी ने विदेश भेजने के नाम पर उनसे रूपए ले लिए लेकिन ना तो आरोपी ने विदेश में नौकरी लगवाई और ना ही रूपए वापस किए। इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी को इंदौर लेकर आई। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि उसने लोगों का पैसा, ऑफिस और अन्य कामों में खर्च कर दिया।
दंपति से लूट की घटना का खुलासा
मामला भवरकुआं थाना क्षेत्र का है, जहां 2 दिन पूर्व राजीव गांधी चौराहे पर एक दंपति शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान बाइक सवार बदमाश ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। उनके सोने-चांदी के जेवर और नगदी रुपए से भरा बैग लूट कर आरोपी फरार हो गया था। पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी कड़ी में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जिसके आधार पर आरोपी भारत उर्फ़ बबला पिता धनीराम निवासी जोशी मोहल्ला को पकड़ा पूछताछ करने पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसकी एक महीने बाद शादी होना है। इसके चलते उसे रुपयों की आवश्यकता थी। इसी के चलते वह लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पकड़े गए आरोपी पर पूर्व में द्वारकापुरी अन्नपूर्णा में आपराधिक मामले दर्ज हैं। बाइक से उसने लूट की घटना को अंजाम दिया। वह भी अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से चोरी की थी। फिलहाल, अन्य घटनाओं के बारे में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gwalior Cyber Fraud: ग्वालियर कमिश्नर के नाम पर धोखाधड़ी, व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी का प्रयास
ये भी पढ़ें: Goons Terror Guna: युवक को सरेआम पीटने का वीडियो वायरल, प्रशासन पर उठ रहे सवाल