मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Crime News: मकान हड़पने के लिए पड़ोसी ने खोद डाली सुरंग, शिकायत करने पर भी नहीं जागी पुलिस

Indore Crime News: इंदौर। जिले में एक खाली प्लॉट के नीचे पड़ोसी द्वारा सुरंग खोदने का एक अजब मामला सामने आया है। जिले के एमजी रोड थाना क्षेत्र में रहने वाला एक पीड़ित परिवार आज पुलिस जनसुनवाई में अपनी शिकायत...
03:26 PM Aug 27, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Crime News: इंदौर। जिले में एक खाली प्लॉट के नीचे पड़ोसी द्वारा सुरंग खोदने का एक अजब मामला सामने आया है। जिले के एमजी रोड थाना क्षेत्र में रहने वाला एक पीड़ित परिवार आज पुलिस जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि पड़ोसी उनके घर में सुरंग खोदकर कब्जा कर रहा है और उनकी शिकायत कहीं दर्ज नहीं हो रही है। परिवार ने कहा कि वह 2023 से आरोपियों के खिलाफ कंप्लेंट (Indore Crime News) लिखवाने के लिए विभिन्न जगहों पर घूम रहे हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित ने पुलिस सुनवाई में कहा कि वह अपने मकान को वापिस पाने के लिए अलग-अलग जगहों पर भटक रहे हैं।

यह है पूरा मामला

पीड़ित फरियादी निजाम ने बताया कि एमजी रोड थाना क्षेत्र के नंदा नगर में उनका एक प्लॉट है जिसकी कीमत करोड़ों रुपयों में है। इस प्लॉट पर कब्जा करने के लिए कुछ लोगों ने 2023 में जमीन में 10 से 15 फीट नीचे सुरंग बनाई और उसके बाद अपने बाउंसर को सहित उस प्लॉट में घुस गए। जैसे ही पीड़ित परिवार को यह जानकारी मिली, परिवार ने इस पूरे मामले की जानकारी 2023 में एमजी रोड पुलिस सहित अन्य को दी एवं इस पूरे मामले में कार्रवाई को लेकर गुहार भी लगाई। लेकिन पुलिस ने उस पूरे मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की।

अब तक तीन थाना प्रभारी बदले, कार्रवाई अभी भी जीरो

निजाम ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद 2023 से अभी तक थाना के तीन प्रभारी सहित अन्य अधिकारी बदल चुके हैं लेकिन उनके आवेदन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की शिकायत की गई। साथ ही बताया गया कि किस तरह से बेखौफ होकर बदमाशों ने सुरंग बनाकर उनके प्लांट पर कब्जा करने की कोशिश की।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को शिकायत पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। एसीपी तुषार सिंह ने भी कहा कि पूरा मामला (Indore Crime News) पुलिस जनसुनवाई में आया है और पुलिस पीड़ित की शिकायत के आधार पर जल्द ही इस पूरे मामले में संबंधित आरोपियों के खिलाफ अवैध कब्जा और परिवार को धमकाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Rajgarh Crime News: चोरी करने घुसे थे चोर, सोना-चांदी चुराने के बाद मैगी बनाकर खाई, बर्तन भी धोकर वापिस रखे

Datia Crime News: थाने से महज 50 मीटर दूर तीन दुकानों में एक साथ चोरी, सीसीटीवी से होगी चोर की पहचान

Hidden Gems of Madhya Pradesh: ये पांच जगहें हैं मध्य प्रदेश के छुपे हुए रत्न, इनको ना देखा तो क्या देखा

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsMP encrochmentmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article