Indore Crime News: इंदौर में ड्रग्स तस्करों की मदद करने वाला पुलिस आरक्षक गिरफ्तार, करोड़ों की तस्करी से जुड़े थे तार

Indore Crime News: इंदौर। शहर में पुलिस ने वारंट तामील करने के नाम पर थाने पर आरक्षक पुलिसकर्मी को बुलाकर गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले में पदस्थ पुलिसकर्मी के तार मादक पदार्थ तस्करी के आरोपियों से जुड़े थे। मामले में...
indore crime news  इंदौर में ड्रग्स तस्करों की मदद करने वाला पुलिस आरक्षक गिरफ्तार  करोड़ों की तस्करी से जुड़े थे तार

Indore Crime News: इंदौर। शहर में पुलिस ने वारंट तामील करने के नाम पर थाने पर आरक्षक पुलिसकर्मी को बुलाकर गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले में पदस्थ पुलिसकर्मी के तार मादक पदार्थ तस्करी के आरोपियों से जुड़े थे। मामले में पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि पिछले दिनों भारी मात्रा में मादक पदार्थ (एम डी ड्रग) पुलिस द्वारा अभियान कर्क के माध्यम से कई आरोपियों को मादक पदार्थ तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें निशानदेही और पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

पुलिसकर्मी का नाम आया था सामने

इनमें से एक आजाद नगर थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मी लखन गुप्ता का नाम भी सामने आया था। बता दें कि तेजाजी नगर पुलिस ने पिछले दिनों शाहरुख उर्फ पेट्रोल को ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार किया था। उसी पूरे मामले की जांच में आरक्षक लखन की मिली भगत (Indore Crime News) निकली थी। इसके बाद अधिकारियों को कई खुलासे हुए और फिर उन्होंने आरक्षक लखन को वारंट तामील करने के नाम पर तेजाजी नगर थाने पर बुलाया। वहां पर उसकी गिरफ्तारी की गई। फिलहाल, उससे जुड़े हुए तमाम सबूत के आधार पर ही यह कार्रवाई बढ़ाई जा रही है और उस तमाम पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो

बता दें कि इससे पहले भी विजयनगर थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों की दोस्ती मादक पदार्थ तस्कर से जुड़े मामले में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जो काफी पुराने बताई जा रही हैं। लेकिन, जिस तरह से एक बार फिर से एक पुलिसकर्मी का नाम पुलिस की ही अभियान में सामने आया, उससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई निरपेक्ष कार्रवाई की सराहना भी काफी हो रही है। मल्हारगंज थाने में भी दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। जूनियर डिमोशन करते हुए अनोखी सजा से पुलिस अधिकारियों द्वारा नवाजा गया। राघवेन्द्र सिंह भदौरिया और अनिल चतुर्वेदी को डिमोशन करते हुए आरक्षक बना दिया गया।

अधिकारियों का एक ही मत है कि कुछ भी गलत किया तो कार्रवाई सुनिश्चित है, चाहे वह कोई भी हो। फिलहाल इस तरह के मामले में पहले भी कई बार पुलिस अधिकारी पुलिस के अधिकारियों को सख्त सजा से दंडित कर चुके हैं। आने वाले दिनों में कई और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है। इसकी पुष्टि भी एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने की है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Kubereshwar Dham Death: कुबेरेश्वर धाम में चल रही प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में जबलपुर के युवक की मौत, दो दिन में 2 व्यक्तियों ने तोड़ा दम

ये भी पढ़ें: Guna Suicide News: मां-पत्नी के झगड़े से दुखी युवक ने की आत्महत्या, वीडियो बना की यह अपील

Tags :

.