मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Crime News: नाम बदलकर और सस्ता सामान देकर हिंदू युवतियों से करता था दोस्ती, बजरंग दल के हत्थे चढ़ा आरोपी

Indore Crime News: इंदौर के भवरकुआं में मनावर का रहने वाला एक युवक हिंदू युवतियों को सस्ता मोबाइल का सामान देने के बहाने दोस्ती करता है।
09:28 PM Jan 09, 2025 IST | Sandeep Mishra

Indore Crime News: इंदौर। शहर के भवरकुआं क्षेत्र में बजरंग दल कार्यकर्ताओं को यह सूचना मिली कि मनावर का रहने वाला एक युवक हिंदू युवतियों को सस्ता मोबाइल का सामान देने के बहाने दोस्ती करता है। फिर उनसे प्यार का इजहार कर लव जिहाद की घटना को अंजाम देता है। इसी सूचना के आधार पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक युवक सोनू उर्फ सोहेल को पकड़ा। यह मूलरूप से मनावर का रहने वाला है लेकिन जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सोनू मारवाड़ी बताया। हालांकि, आधार कार्ड में नाम सोहेल लिखा था।

नाम बदलकर जिहाद

इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने युवक सोहेल उर्फ सोनू मारवाड़ी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके मोबाइल फोन को चेक किया तो उसमें कई हिंदू युवतियों के मोबाइल नंबर मिले। फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस जांच के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कर रही है। फिलहाल, अभी तक पुलिस ने युवक के खिलाफ कोई करवाई नहीं की लेकिन बजरंग दल कार्यकर्ता कई तरह के आरोप युवक पर लगा रहे हैं।

अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस का डंडा

दरअसल, एसीपी आदित्य पटले को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लसुड़िया थाना क्षेत्र के एसआर कंपाउंड के एक गोडाउन में अवेध शराब की तस्करी की जा रही है। वहीं, एसीपी द्वारा तुरंत एक टीम गठित कर मौके पर दबिश देकर पांच आरोपियों को 405 लीटर अवेध शराब जब्त की। शराब तस्करी का मुख्य आरोपी राहुल जायसवाल और जयपाल अहिरवार पुष्पा मूवी की तर्ज पर प्लास्टिक के ड्रमों में कैमीकल के बीच शराब रख कर अवैध परिवहन कर गुजरात सप्लाई कर रहे थे। मुख्य आरोपी राहुल जायसवाल नें पुलिस पूछताछ में बताया कि शराब तस्करी का आइडिया पुष्पा मूवी देखकर आया था। करीब तीन बार पुष्पा मूवी देखकर शराब तस्करी कर गुजरात भेजी जा रही थी। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आने वाले दिनों में और आरोपी बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: युवती shaadi.com के जरिए दोस्ती कर युवक और परिवार को दे रही मानसिक प्रताड़ना, ऑनलाइन फ्रेंडशिप से रहें सतर्क!

Gwalior Crime News: ग्वालियर में न्यायालय ने महिला को सुनाई 4 साल की सजा, जिंदा पति को मरा बताकर रचा ली दूसरी शादी

Tags :
BhawarkuanCrime NewsFriendship by changing nameIndore Crime NewsIndore NewsLove JihadMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsManawar Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSohail used to trap Hindu girlsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article