Indore Crime News: युवक को IIT में नहीं मिली नौकरी तो बम से उड़ाने की दे दी धमकी
Indore Crime News: इंदौर। इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में आईआईटी कैंपस के अंदर मौजूद केंद्रीय विद्यालय को 15 अगस्त को बम से उड़ने के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक ने बेरोजगारी से परेशान होकर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था। आरोपी युवक नौकरी मांगने के लिए कैंपस में गया था और जब उसका सिलेक्शन नहीं हुआ तो उसने इस तरह से घटनाक्रम को अंजाम दे दिया।
इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र का है मामला
इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में स्थित आईआईटी कैंपस में मौजूद पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने से संबंधित एक मेल पुलिस को मिला था। इस मेल में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मेल में पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई का नाम भी लिखा हुआ था। पुलिस ने मेल की सूचना मिलते ही मामला दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू की।
#Indore: इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में आईआईटी कैंपस के अंदर मौजूद केंद्रीय विद्यालय को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बेरोजगारी से परेशान होकर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था। युवक नौकरी मांगने के लिए कैंपस में गया… pic.twitter.com/aKgdIKScys
— MP First (@MPfirstofficial) August 2, 2024
इस दौरान जिस आईपी एड्रेस से मेल भेजा गया था, उसको ट्रेस करते हुए पुलिस एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले आरोपी चेतन सोनी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चेतन सोनी ने बताया कि वह काफी पढ़ा लिखा है। उसने बताया कि उसने रेडमी नोट 7 मोबाइल फोन में एक ईमेल आईडी बनाकर गूगल द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईआईटी सिमरोल इंदौर को ऑफीशियली ईमेल आईडी पता कर वहां मैसेज भेजा था।
वर्ष 2022 में दिए इंटरव्यू में हो गया था रिजेक्ट
पूछताछ में आरोपी ने आगे बताया कि वर्ष 2022 सितंबर-अक्टूबर में वह पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईआईटी सिमरोल, इंदौर में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया था। परन्तु वहां उसका सिलेक्शन नहीं हो पाया और वह इसी बात से नाराज था। इसके चलते उसने आईआईटी सिमरोल में डर का माहौल बनाने के लिए इस तरह का धमकी भरा मैसेज भेजा था।
फिलहाल पुलिस उससे आगे की पूछताछ करने में जुटी हुई है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह मूल रूप से बड़नगर का रहने वाला है लेकिन पिछले काफी सालों से वह इंदौर में रहकर ही नौकरी ढूंढ रहा है। उसने 2015 में डीएवीवी से बीएससी कंप्यूटर किया है लेकिन उसे किसी भी कंपनी में अभी तक नौकरी नहीं मिली है। नौकरी नहीं होने के कारण वह काफी परेशान है और इसी के चलते उसने इस तरह से धमकी भरा मेल पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय के मेल पर डराने के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें: