मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर पेट्रोल छिड़क और जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश, पति-पत्नी के बीच आ गई थी 'वो'

Indore Crime News इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने पेट्रोल छिड़ककर और जहर खाकर बेसुध हो गई। देखते ही देखते पुलिस कंट्रोल रूम (Woman Attempts Suicide...
04:02 PM Dec 13, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Crime News इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने पेट्रोल छिड़ककर और जहर खाकर बेसुध हो गई। देखते ही देखते पुलिस कंट्रोल रूम (Woman Attempts Suicide in Indore) के बाहर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आखिर महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया पूरा मामला जानकर दंग रह जाएंगे।

पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर महिला ने की खुदकुशी को कोशिश

जानकारी के मुताबिक, इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम (Indore Police Control Room) के बाहर एक महिला अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने और जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने लगी। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने महिला को अपने ऊपर पेट्रोल डालते देख लिया, जिसके चलते फौरन उसे बचा कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, इसकी जानकारी जब छोटी ग्वाल टोली पुलिस को लगी तो छोटी ग्वाल टोली पुलिस भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला का पति गोलू जायसवाल का किसी एक अन्य महिला से संबंध है। इस बात को लेकर महिला को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। पति को छोड़ने को लेकर आए दिन उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। इन सभी बातों से महिला कई दिनों से परेशान चल रही थी। इस बाबत उसने कई जगह शिकायत भी दी, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई तो आखिरकार उसने पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर इस तरह से घटनाक्रम (Indore Woman Attempted Suicide) को अंजाम दे दिया।

जांच में जुटी पुलिस

इंदौर थाना छोटी ग्वाल टोली सब इंस्पेक्टर विजय ने मामले की पुष्टि (Indore Crime News) करते हुए कहा, "घटना इंदौर के छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र स्थित पुराने पुलिस कंट्रोल रूम की है। पुलिस कंट्रोल रूम पर अचानक एक महिला अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास करने लगी। इस दौरान महिला ने एक जहर की पुड़िया निकाल कर उसे भी खा लिया। जहर खाने के चलते महिला की तबीयत (Indore Husband Wife Dispute) तेजी से बिगड़ने लगी।  फिलहाल छोटी ग्वाल टोली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।"

ये भी पढ़ें: Ashta News: ईडी के छापे से परेशान कारोबारी ने पत्नी सहित की आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

ये भी पढ़ें: Gwalior Murder News: वृद्ध मां की सेवा न करनी पड़े इसलिए कलयुगी बेटों ने कर दी मां की हत्या

Tags :
Crime in IndoreIndore Crime Newsindore husband wife disputeIndore police actionIndore Police Control RoomIndore police newsIndore Suicide CaseIndore Woman Attempted SuicideSuicide Case in IndoreWoman attempts suicideWoman Attempts Suicide in Indoreइंदौर पुलिस कंट्रोल रूमइंदौर में अपराधइंदौर में क्राइमइंदौर में क्राइम न्यूजइंदौर में महिला से मारपीटइंदौर में सुसाइडइंदौर सुसाइड केस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article