Indore Crime: महज 200 रुपए के लिए खूनी संघर्ष, चाकू से गोद-गोदकर ली युवक की जान, हिरासत में चार आरोपी
Indore Crime: इंदौर। इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक युवक को मौत के घाट उतारने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें मृतक ने आरोपियों से ₹200 शराब पीने के लिए मांगे थे जिसपर विवाद हो गया था। इसपर चारों आरोपियों ने मिलकर युवक पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गए थे।
पूरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे ही मामले में जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी लगी कि आदेश हर्ष बबलू और श्याम ने इस पूरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद ओंकारेश्वर होते हुए वह महाराष्ट्र भागने की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने ओंकारेश्वर से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
वहीं पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि देर रात जब वह अपने घर की ओर जा रहे थे तो ऋषि पैलेस कॉलोनी के पास मृतक सुनील चौहान अत्यधिक शराब के नशे में मिला। उसने हमसे 200 रुपए मांगे जब हमने 200 रुपए देने से मना किया तो सुनील ने विवाद शुरू कर दिया। अत्यधिक नशे में होने के कारण वह हमसे मारपीट करने लगा। साथ ही अपशब्द भी कहे और इन्हीं सब बातों से परेशान होकर हम लोगों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया।
आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस
आरोपियों ने बताया कि उनके हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए। फिलहाल, पूरे ही मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनके आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। (Indore Crime)
वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है, प्रारंभिक पूछताछ में 200 रुपए नहीं देने को लेकर ही विवाद हुआ था और उसके बाद ही आरोपियों ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। (Indore Crime)
यह भी पढ़ें: MP Vidhansabha Monsoon Session: नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष का हंगामा, सरकार पर 300 करोड़ की उगाही का आरोप