मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore District Court: महिला संगठन ने जिला जज के खिलाफ इंदौर संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Indore District Court: इंदौर। पहली बार किसी जज की कार्यप्रणाली के विरोध में शहर के महिला संगठन ने संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा। महिला संगठन दामिनी ने यह ज्ञापन राष्ट्रपति और सीजेआई के नाम संभाग आयुक्त को दिया। ज्ञापन में बताया...
05:16 PM Jul 31, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore District Court: इंदौर। पहली बार किसी जज की कार्यप्रणाली के विरोध में शहर के महिला संगठन ने संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा। महिला संगठन दामिनी ने यह ज्ञापन राष्ट्रपति और सीजेआई के नाम संभाग आयुक्त को दिया। ज्ञापन में बताया गया कि जज ने कुछ दिनों पहले एक दुष्कर्म पीड़िता के बयान के दौरान पीड़िता का अभद्र भाषा में प्रतिपरीक्षण किया, जिससे महिला को ठेस पहुंची।

महिला ने जज पर लगाए आरोप:

पूरा मामला इंदौर की जिला कोर्ट से जुड़ा हुआ है। बता दें कि एक दुष्कर्म पीड़िता के बयान होने थे। इस दौरान कोर्ट में पदस्थ एक जज के द्वारा रेप पीड़िता से प्रति प्रशिक्षण बयान के दौरान आपत्तिजनक सवाल किए गए। महिला संगठन दामिनी के अनुसार, जज ने महिला को बाजारू कहा। इस बात से पीड़ित महिला ने आपत्ति दर्ज करवाई।

महिला संगठन दामिनी ने जताया विरोध:

महिला ने इस मामले की शिकायत राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और हाई कोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश को स्पीड पोस्ट के माध्यम से की। लेकिन, अब इस पूरे मामले में शहर की हिंदूवादी संगठन की महिलाओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है और जज के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर एक ज्ञापन इंदौर संभागायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान महिला नेत्री का कहना था कि जिस तरह से महिला के साथ जज ने अभद्र व्यवहार किया है उसके चलते निश्चित तौर पर उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

दामिनी संठगन की ये है मांग:

बता दें कि दामिनी संस्था द्वारा दिए जाने वाले ज्ञापन में संस्थान द्वारा निम्न मांगें रखी गई हैं-:

संस्था ने कहा कि कई पीड़िताएं इसी वजह से न्याय मिलने से वंचित रह जाती हैं क्योंकि उन्हें अपनी इज्जत का डर रहता है। कई महिलाएं रिपोर्ट भी नहीं करती हैं। फिलहाल देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।

यह भी पढ़ें : Indore Nagar Nigam Budget 2024: इंदौर नगर निगम में 8,000 करोड़ रुपए का बजट हुआ पेश, कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Jabalpur Disabled Rape: मेडिकल हॉस्पिटल में दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Tags :
Divisional CommissionerIndore district CourtIndore District JudgeIndore NewsLatest NewsMP newssubmitted memorandumWomen organization Damini

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article