मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Dog Shoot: पंकज बागेश्वर ने कुत्ते को छर्रे वाली बंदूक से किया शूट, वीडियो वायरल

Indore Dog Shoot: इंदौर। दुनिया अच्छे और बुरे लोगों से भरी हुई है। एक तरफ जानवरों को सुरक्षा और उनकी देखभाल करने की पहल की जाती है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उन्हें चोट पहुंचाने में लगे रहते हैं।...
07:46 PM Jul 28, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Dog Shoot: इंदौर। दुनिया अच्छे और बुरे लोगों से भरी हुई है। एक तरफ जानवरों को सुरक्षा और उनकी देखभाल करने की पहल की जाती है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उन्हें चोट पहुंचाने में लगे रहते हैं। इंदौर से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक पॉश कॉलोनी में रहने वाले शख्स ने एक कुत्ते पर छर्रे वाली बंदूक से कई फायर किए। इससे कुत्ता बुरी तरह घायल हो गया और कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई। अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तड़पता रहा श्वान:

इंदौर में लगातार पशु क्रूरता के एक के बाद एक कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र की एक पाश कॉलोनी में छर्रे वाली बंदूक से श्वान को गोली मारने की घटना सामने आई। इसमें पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर सिंगापुर टाउनशिप में ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाले एक युवक ने पीपुल्स फॉर एनिमल के सदस्यों को यह सूचना दी कि सिंगापुर टाउनशिप में ही रहने वाले पंकज बागेश्वर नामक व्यक्ति के द्वारा कॉलोनी में मौजूद श्वान को अलग-अलग तरह से परेशान किया जा रहा है। वह कॉलोनी के कुत्तों पर छर्रे वाली बंदूक से फायर करता है और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर देता है। पीपुल्स फॉर एनिमल के सदस्यों को जब पूरे मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने तफ्तीश शुरू कर दी।

CCTV फुटेज के आधार पर मामला दर्ज:

पीपुल्स फॉर एनिमल के सदस्यों द्वारा कॉलोनी में जाकर पूरे मामले की जानकारी ली। इसी दौरान उन्हें एक घर पर लगे कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले, जिसमें पंकज बागेश्वर एक कुत्ते के पीछे छर्रे वाली बंदूक ले जाते हुए नजर आ रहा है।

साथ ही वहां के रहवासियों ने इस बात की जानकारी दी कि पंकज बागेश्वर नामक व्यक्ति के द्वारा आए दिन कॉलोनी के कुत्तों पर फायर कर उन्हें परेशान करता है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने पंकज बागेश्वर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें: Damoh district hospital: दमोह जिला अस्पताल में 5 महिलाओं की मौत का जिम्मेदार कौन, एक ही दिन हुआ था ऑपरेशन

ये भी पढ़ें: Gwalior Police Fake Encounter: कालिया जिंदा है! ग्वालियर पुलिस ने कालिया के बेटे का किया एंकाउंटर, सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में परिजन!

Tags :
Animal crueltyCCTV footageCrime NewsIndore Dog ShootIndore NewsLasudiya Police StationLatest NewsMP newsMP News in HindiMP Trending NewsPankaj BageshwarPeople for AnimalsSingapore TownshipViral Newsviral video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article