मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore ED Raid: इंदौर में फिर ईडी का छापा, जल्द होंगे बड़े खुलासे

प्रवर्तन निदेशालय (ED) विभाग द्वारा इंदौर में लगातार छापेमारी की कार्यवाही चल रही है। अब तक कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मार कर बड़ी संख्या में दस्तावेज एकत्रित किए गए हैं और कारोबारियों के बैंक अकाउंट्स को खंगाला जा रहा है।
06:18 PM Dec 19, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore ED Raid: इंदौर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) विभाग द्वारा इंदौर में लगातार छापेमारी की कार्यवाही चल रही है। अब तक कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मार कर बड़ी संख्या में दस्तावेज एकत्रित किए गए हैं और कारोबारियों के बैंक अकाउंट्स को खंगाला जा रहा है। इसी क्रम में अब ईडी द्वारा रुचि सोया के पूर्व मालिक राजेश के घर एवं अन्य ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई है। ईडी विभाग द्वारा राजेश सहारा के पलासिया और कनाडिया रोड स्थित बंगले पर मारे गए छापे में पांच से अधिक अधिकारी सर्चिंग करने के लिए उनके निवास पर पहुंचे थे।

वर्ष 2021 में हुए लोन घोटाले से बताया जा रहा है संबंध

इस छापे को फिलहाल वर्ष 2021 में हुए 58 करोड़ के लोन घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि ईडी (Indore ED Raid) ने इस पूरे मामले पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है परंतु इस पूरे मामले को प्रारंभिक तौर पर लोन घोटाले से ही जोड़कर देखा जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह भी बात सामने आई है कि आरबीआई ने बैंक डिफॉल्टरों की एक लिस्ट जारी की थी जिसमें विजय माल्या सहित अन्य उद्योगपतियों के नाम है।

आरबीआई की डिफॉल्टर लिस्ट में शामिल था रूचि सोया के मालिक का नाम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में इंदौर की कंपनी रुचि सोया के मालिक रहे राजेश सहारा के पिता कैलाश सहारा का नाम उसे लिस्ट में सबसे ऊपर है। उन पर बैंक का 3,225 करोड रुपए का कर्ज है और उन पर यह कर्ज नहीं चुकाने का आरोप है। फिलहाल ईडी विभाग (Indore ED Raid) ने कार्रवाई के दौरान विभिन्न तरह के दस्तावेज और बैंक से संबंधित अकाउंट की जानकारी जुटाई है। अधिकारियों ने इस बारे में जल्द ही बड़े खुलासे करने की बात भी कहीं जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Indore ED Raid: ईडी छापे के दौरान अवैध हथियार बरामद, ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़ा था व्यापारी

ED Action On Congress Leader: कांग्रेस के इस नेता के घर ईडी का छापा, गोवा में कसीनो होने की निकलकर आ रही न्यूज

Bhopal Income Tax Raid: भोपाल में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई कारोबारियों पर मारे छापे

Tags :
ED Raid IndoreIndore ED RaidIndore NewsLoan ScamMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP ED Raidmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRajesh SaharaRuchi Soyaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article