मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Electricity Company: विद्युत कंपनी में महिलाओं का मानसिक-शारीरिक शोषण, एचआर पर लगे गंभीर आरोप

इंदौर में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी की महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने कंपनी में ही पदस्थ एचआर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
01:57 PM Nov 16, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Electricity Company: इंदौर। इंदौर में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी की महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने कंपनी में ही पदस्थ एचआर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत भी कार्यालय यंत्री पश्चिमी शहर संभाग को की है जिसके चलते इस पूरे ही मामले में जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़ित महिलाकर्मियों को दिया गया है। यह मामला बिजली कंपनी के ऑफिस में हैरेसमेंट से संबंधित है। इसके बाद एक बार फिर पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

महिलाओं पर अनैतिक भ्रष्टाचार का बनाया दबाव

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी (Indore Electricity Company) में पदस्थ महिला अधिकारी और कर्मचारियों ने कार्यालय यंत्री पश्चिमी शहर संभाग को शिकायत करते हुए बताया कि कार्यालय द्वारा संबंधित महिला अधिकारीयो को मीटर रीडिंग, रिप्लेसमेंट एवं ठेकेदार से संबंधित बिल चेक कर कार्यपालन यांत्रिक महोदय के समक्ष प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें काफी समय से कार्यालय में मानव संसाधन अधिकारी निखिल सिंह के द्वारा अनैतिक भ्रष्टाचार करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। जब महिला अधिकारी और कर्मचारियों ने निखिल सिंह की बातों को मानने से इनकार किया तो उन्हें अलग-अलग तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा है। इन्हीं सब बातों को लेकर महिला अधिकारी और कर्मचारियों ने पूरे मामले में निखिल सिंह की शिकायत की है।

आरोपी के खिलाफ शिकायत की तो भी नहीं हुई कार्रवाई

महिला अधिकारी और कर्मचारियों ने शिकायत करते हुए यह भी जानकारी दी कि निखिल सिंह द्वारा उन्हें जिस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है, उसकी पूर्व में भी प्रबंधन को शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एक महिला अधिकारी ने तो यह भी शिकायत करते हुए जानकारी दी कि जब निखिल सिंह की बातों को नहीं माना गया तो ऑफिस में रखी हुई पीने की पानी की बोतल को हटा दिया गया और अलग-अलग तरह से प्रताड़ित भी किया जा रहा है। शिकायतकर्ता महिलाओं ने शिकायत करते हुए कहा कि निखिल सिंह द्वारा महिलाओं को शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना एवं भ्रष्टाचार में धकेलने की नियत रखते हुए उन्हें अलग-अलग तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है।

महिला स्टाफ को नौकरी से निकालने की धमकी दी

शिकायत करने आई महिलाओं ने बताया कि जब संबंधित अधिकारी की बातों को मानने से इनकार किया तो उनकी सेवा समाप्त करने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित महिला कर्मचारियों ने यह भी शिकायत की है कि विद्युत कंपनी (Indore Electricity Company) में मानव संसाधन अधिकारी निखिल सिंह के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाकर छोटी-छोटी बातों में अभद्रता करते हुए मानसिक शोषण का दबाव बनाया जा रहा है जिसकी सूचना कई बार संबंधित अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से दी जा चुकी है। परन्तु अभी भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. साथ ही कुछ महिलाओं ने तो यह भी शिकायत अधीक्षक यंत्री को की है कि निखिल सिंह के द्वारा महिला अधिकारियों और कर्मचारियों पर अनैतिक संबंध बनाने के भी दबाव बनाया जा रहे हैं और जो महिला उनकी बातों को मारने से इनकार कर रही है उन्हें नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती है और अलग अलग तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है।

शिकायतों पर गठित की कमेटी, 30 दिन में देगी रिपोर्ट

फिलहाल तमाम तरह के गंभीर आरोपों को लेकर महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने जब शिकायत की तो संबंधित अधिकारियों ने इस पूरे मामले में एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है। आमतौर पर किसी अन्य कार्यालय में किसी भी महिला के हैरेसमेंट सहित अलग-अलग तरह से उन्हें परेशान करने की घटना सामने आती है तो संबंधित विभाग तकरीबन सात दिनों में ही जांच कर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई कर देता है लेकिन पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी (Indore Electricity Company) ने पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर संबंधित अधिकारी की जांच के लिए 30 दिनों की एक जांच कमेटी तय की है और यह जांच कमेटी 30 दिनों में विभिन्न बिंदुओं को जांच कर एक रिपोर्ट बनाएगी। उसके बाद संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी। फिलहाल अब यह देखना है कि जिस तरह से जांच कमेटी विभाग के द्वारा बनाई गई है, उसके बाद संबंधित अधिकारी पर किस तरह की कार्रवाई होती है।

यह भी पढ़ें:

MP Fire Safety Tax: मध्य प्रदेश में फायर सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी, ऐसे लोगों को भरना पड़ सकता है जुर्माना

MP Mohan Govt Action: खनन माफिया के लिए मोहन सरकार का हाई-टेक हथियार, AI, ड्रोन और जियो टैगिंग/

MP Mausam Jankari: एमपी के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, कुछ स्थानों पर बारिश के साथ आ सकता है तूफान

Tags :
Crime Against WomenIndore city NewsIndore Crime NewsIndore Electricity Companyindore local newsIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newswomen molestationएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article