फार्म हाउस की छत गिरने से 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत, CM मोहन यादव ने जताया दुख
Indore Farm house collapsed इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के नजदीक डॉक्टर अंबेडकर नगर महू तहसील के चोरल थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्ति किया है।
फार्म हाउस की छत गिरने से 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार 6 मजदूर खाना खाकर इसी छत के नीचे सो रहे थे, तभी देर रात छत गिर गई। इस हादसे में अब तक 5 मजदूरों की मौत (Indore Farm house collapsed) हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची तीन जेसीबी और एक पोकलेन मशीन से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया।
किसकी लापरवाही ने ली पांच मजदूरों की जान?
बताया जा रहा है कि ममता डेम्ला का फार्महाउस का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोहे के एंगल पर यह छत डाली जा रही थी। ऐसे में लोहे के एंगल छत का वजन नहीं सहन कर पाई और यह हादसा हो गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि जिसकी भी लापरवाही होगी, उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।
सीएम ने हादसे पर जताया दुख
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "आज सुबह प्रदेश में 2 स्थानों से दुःखद घटनाओं की खबर से मन अत्यंत दुखी है। पांढुर्णा जिले अंतर्गत भोपाल से हैदराबाद जा रही बस के नेशनल हाईवे से पलटने पर यात्रियों की असामयिक मौत होना और महू के चोरल ग्राम में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत (Farm house in Indore) गिरने से 5 मजदूरों की दुःखद मृत्यु होना अत्यंत दुःखद है।"
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देने का ऐलान
सीएम मोहन यादव ने लिखा है, "हादसे में घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था प्रशासन को करने के निर्देश दिए हैं साथ ही बस हादसे में गंभीर घायलों को नागपुर रेफर किया है। दोनों हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2-लाख रुपए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से देने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।"
ये भी पढ़ें: Shahzad Ali Bungalow: पथराव के लिए जुटाई थी सैंकड़ों की भीड़ तो सरकार ने शहजाद के 'सपनों का घर' बुलडोजर से ढहा दिया
ये भी पढ़ें: Narmadapuram Crime News: 5 दिन से लापता छात्र का शव मिला, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह