मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Subedar suicide: इंदौर में हरतालिका तीज के दिन महिला सूबेदार ने की खुदकुशी, 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान

Indore Female Subedar suicide इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में महिला पुलिसकर्मी ने खुदकुशी (Indore Suicide Case) कर ली है। आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला सूबेदार ने अपनी ही घर से कुछ दूरी पर मौजूद एक बिल्डिंग...
11:22 AM Sep 06, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Female Subedar suicide इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में महिला पुलिसकर्मी ने खुदकुशी (Indore Suicide Case) कर ली है। आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला सूबेदार ने अपनी ही घर से कुछ दूरी पर मौजूद एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

इंदौर में महिला सूबेदार ने की खुदकुशी

जानकारी के अनुसार, आजाद नगर थाना क्षेत्र के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पीछे बनी बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूद कर सूबेदार नेहा ने आत्महत्या कर ली है। परिजनों के मुताबिक, रोजाना की तरह सूबेदार नेहा मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी लेकिन अपने ही घर से कोई दूरी पर मौजूद शिप्रा बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से छलांग (Indore Female Subedar suicide) लगा दी।

अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

जब गार्ड ने सूबेदार को नीचे गिरते हुए देखा तो तुरंत पूरे मामले की जानकारी वहां पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मी को दी। आनन फानन में महिला सूबेदार को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला सूबेदार ने दम तोड़ दिया। आजाद नगर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भेज दिया है।

खुदकुशी की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

वहीं, आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मीना ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "सूबेदार ने सातवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या की है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। महिला सूबेदार पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ही पदस्थ थी। आज हरतालिका तीज का उपवास भी था। फिलहाल महिला सूबेदार ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने महिला सूबेदार के मोबाइल फोन को जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।"

मैटरनिटी लीव पर थी महिला पुलिसकर्मी

शुरुआती जांच में यह पता चला है कि महिला सूबेदार पिछले काफी दिनों से मैटरनिटी लीव पर चल रही थी। वह 8 सितंबर को वापस ड्यूटी ज्वाइन करने वाली थी। लेकिन, ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले महिला ने जिस तरह से खुदकुशी की है इससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

घटना के वक्त पिता के पास सो रहे थे बच्चे

वहीं, महिला सूबेदार की शादी करीब 6 साल पहले ओम प्रकाश नाम के व्यक्ति से हुई थी। वह भी सरकारी स्कूल में शिक्षक है। मृतक महिला के 2 बच्चे भी हैं,  जिनमें एक बड़ी बेटी है और एक साल का बेटा भी है। घटना के दौरान दोनों बच्चे अपने पिता के पास सो रहे थे। खुदकुशी से पहले महिला सूबेदार का बिल्डिंग के अंदर जाते हुए एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

ये भी पढ़ें: Chhatarpur Bus Looted: बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बस में की लूटपाट, हवाई फायर कर छीने गहने और पैसे

ये भई पढ़ें: Jabalpur Video Scandal: गर्ल्स कॉलेज की 70 छात्राओं को अश्लील वीडियो लिंक भेजकर साइबर ठग ने की ब्लैकमेलिंग

Tags :
Crime in IndoreFemale police officer committed suicideIndore Female Subedar suicideIndore Latest NewsIndore NewsIndore Suicide Casemadhya pradesh news in hindimp firstMP Latest NewsMP newssuicide CaseSuicide in Indore

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article