मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Fire News: इंदौर में आग लगने से करोड़ों का नुकसान, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Indore Fire News: इंदौर। इंदौर में एसआर कंपाउंड में स्थित एक बस बॉडी बिल्डिंग के गोदाम में अचानक भीषण आग लगने से करोडो़ं का नुकसान होने की खबर है। इस घटना में किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं...
08:38 PM Sep 13, 2024 IST | MP First

Indore Fire News: इंदौर। इंदौर में एसआर कंपाउंड में स्थित एक बस बॉडी बिल्डिंग के गोदाम में अचानक भीषण आग लगने से करोडो़ं का नुकसान होने की खबर है। इस घटना में किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के तुरंत बाद गोदाम में कई तेज धमाके भी सुनाई दिए जिसके कारण आसपास के पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि आग की लपटें (Indore Fire News) इतनी ऊंची और भीषण थीं कि कई किलोमीटर की दूरी से भी धुआं स्पष्ट दिख रहा था।

शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से लगी आग

गोदाम के मालिक मनीष यादव के अनुसार यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। उन्होंने बताया कि वह खाना खाने गए हुए थे, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी पास ही रखी थर्माकोल की शीट पर जा गिरी और आग लग गई। थर्माकोल के अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते आसपास रखे दूसरे रॉ मटेरियल तक पहुंच गई। गोदाम में रखा सामान आग में जलकर राख हो गया।

गोदाम में होता है बसों की बॉडी बनाने का काम

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि यहां पर बसों की बॉडी निर्माण का कार्य किया जाता है। घटना के समय वहां पर कुछ गाड़ियां भी थी जो आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गई। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से और बहुत ज्यादा फैल गई। इस वजह से दमकलकर्मियों को आगे बुझाने में दो घंटे से अधिक का समय लग गया। गोदाम में लगी इस आग से करोडो़ं रुपए का नुकसान हुआ है।

आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं

गोदाम के मालिक ने शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगना बताया है। अभी आग लगने का कारण जानने के लिए विस्तृत जांच की जा रही हैं। साथ ही आसपास के इलाकों को सुरक्षित रखने के लिए भी हरसंभव कदम उठाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि कई बार फायर सेफ्टी के लिए सही कदम नहीं उठाने की वजह से भी आग लगती है जिसकी वजह से अत्यधिक नुकसान होता है।

यह भी पढ़ें:

MP Kisan Tractor Rally: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- “होशंगाबाद के कलेक्टर ने खरीदी कलेक्ट्री”

Mahaganesh Temple Bhopal: भोपाल में महागणेश का ऐसा अद्भुत मंदिर जहां दस भुजाओं वाले गणेश हैं मौजूद

Heavy Rain in MP: लगातार भारी बारिश के चलते एमपी में बाढ़ के हालात, कई जगहों पर प्रशासन अलर्ट पर, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी-घोषित

Tags :
Indore city Newsindore fire newsindore local newsIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article