पूर्व सरपंच के साथ महिला और पुरुष ने की जमकर मारपीट, पूरा मामला जान हो जाएंगे हैरान

​Indore Former Sarpanch Beaten इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर पूर्व सरपंच के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पूर्व सरपंच के साथ महिला और पुरुष ने...
पूर्व सरपंच के साथ महिला और पुरुष ने की जमकर मारपीट  पूरा मामला जान हो जाएंगे हैरान

Indore Former Sarpanch Beaten इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर पूर्व सरपंच के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पूर्व सरपंच के साथ महिला और पुरुष ने जमकर मारपीट कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने बलवा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

इंदौर में पूर्व सरपंच के साथ मारपीट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरी घटना इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र के जैतपुरा की है, जहां पूर्व सरपंच रमेश बोरवाल के साथ महिला और पुरुष द्वारा जमकर मारपीट की गई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि जमीन की बिक्री के पैसों को लेकर के पूर्व सरपंच के साथ कुछ लोगों से विवाद ((Indore Former Sarpanch Beaten)) हुआ था, जिसमें पूर्व सरपंच के साथ महिला सहित पुरुषों ने जमकर मारपीट कर दी। वहीं, पुलिस ने वायरल वीडियो आधार पर मारपीट करने वालो पर बलवा सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं, इस पूरे ही मामले में ग्रामीण एसपी हितिका वास्कले का कहना है, "प्रारंभिक तौर पर वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाली महिला अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि सरपंच और महिला सहित अन्य लोगों के बीच पैसों का लेनदेन था। उसी के चलते महिला सहित अन्य लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल वीडियो के आधार पर प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज किया है। वीडियो की काफी बारीकी से जांच भी की जा रही है। यदि वीडियो में और भी कुछ लोग मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नजर आए तो उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: इंदौर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर सबसे बड़ा फ्रॉड! लालच में रिटायर्ड प्रोफेसर गंवा बैठे 1 करोड़ 70 लाख, आप तो नहीं कर रहे ये गलती

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: 5 सरकारी कर्मचारियों ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र से हासिल की नौकरी! दर्ज हुई एफआईआर

Tags :

.