Indore Garba Controversy: इस मुस्लिम के गरबा आयोजन कराने पर इंदौर में लगी रोक, 40 साल से करवा रहे थे प्रोग्राम
Indore Garba Controversy: इंदौर। जिले में आज से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक आयोजककर्ता के मुस्लिम होने के कारण विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद आयोजन निरस्त हुआ तो वही हिंदू जागरण मंच सहित तमाम लोगों ने इस पूरे आयोजन को लेकर कई तरह के खुलासे भी किए। आयोजनकर्ता का कहना है कि मैं पिछले 40 सालों से यह आयोजन कर रहा हूं लेकिन कुछ लोगों की आपत्ति के कारण यह आयोजन निरस्त करना पड़ रहा है।
40 साल से करते रहे आयोजन
पूरा मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के गणेश नगर का है। गणेश नगर में रहने वाले फिरोज खान के द्वारा पिछले 40 सालों से क्षेत्र में ही गरबे का आयोजन करवाया जा रहा है। वह अपने आसपास रहने वाले रहवासियों के साथ मिलकर क्षेत्र में ही माता जी का भंडारा व 9 दिनी अलग-अलग तरह के आयोजन करवाते हैं। लेकिन इस बार जैसे ही उन्होंने शहर भर में खुद के आयोजन से संबंधित बैनर लगाए और मामला उलटा पड़ गया।
इस पूरे मामले की जानकारी जब हिंदू जागरण मंच को लगी तो हिंदू जागरण मंच ने पूरे मामले की शिकायत भंवरकुंआ पुलिस को दी। आयोजन पर आपत्ति आने के चलते भंवरकुआ पुलिस ने आयोजनकर्ता को इस तरह के आयोजन नहीं करने को लेकर हिदायत देते हुए मौके पर लगे मंच और बैनर पोस्टर को हटा दिया। पिछले 40 सालों से आयोजन करवा रहे फिरोज खान का कहना है कि वह रहवासियों के साथ मिलकर यह आयोजन करवा रहा है।
कोई लव जिहाद घटना नहीं
फिरोज ने बताया कि उसके आयोजन में किसी तरह का कोई लव जिहाद सहित तमाम तरह की घटनाएं घटित नहीं होती हैं। मेरे मुस्लिम होने के चलते कुछ लोगों ने मेरे आयोजन पर आपत्ति ली है लेकिन उन लोगों को मैं बोलना चाहता हूं कि मैं पहले मुस्लिम ना होते हुए हिंदुस्तान में रहने वाला हिंदुस्तानी हूं। वहीं, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया का कहना है कि फिरोज खान के द्वारा आयोजन करवाया जाता था। कुछ लोगों के द्वारा यह जानकारी दी थी कि आयोजन में हिंदू युवती को निशाना बनाकर लव जिहाद की घटनाओं को घटित किया जा सकता है। इसी के चलते इस आयोजन पर आपत्ति ली और आने वाले दिनों में भी इसी तरह का काम हमारे द्वारा किया जाएगा।
यह है पुलिस का कहना
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर कुछ हिंदूवादी संगठनों ने कार्यक्रम को लेकर आपत्ति ली थी। उसी के चलते अनुमति नहीं दी और प्रारंभिक तौर पर हमारा इस पूरे मामले में किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में यदि किसी तरह की कोई ला एंड ऑर्डर बिगड़ने की स्थिति होगी तो आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, प्रोग्राम निरस्त हो गया है।
ये भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shashtri: हवस का पुजारी क्यों बोला जाता, मौलवी या पादरी क्यों नहीं?- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
ये भी पढ़ें: Goddess Idol Controversy: दुर्गा जी की मूर्ति को बुर्खा पहनाने पर इंदौर में मचा हड़कंप, बजरंग दल ने खोला मोर्चा